India News (इंडिया न्यूज), Alfiya Khan Viral Video: मध्य प्रदेश के रीवा की रहने वाली अल्फिया खान इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने वाली अल्फिया का एक रील वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इस रील में अल्फिया ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के विवादित ’15 मिनट’ वाले बयान पर लिप्सिंग करती नजर आ रही हैं।
वायरल रील और विवाद का कारण
अल्फिया खान ने यह रील नवंबर 2024 में पोस्ट की थी, जो अब अचानक वायरल हो गई है। वायरल वीडियो में वो ओवैसी के ’15 मिनट’ वाले बयान को दोहराती दिख रही हैं। इसके अलावा, एक अन्य रील में उन्होंने कव्वाली “ख्वाजा के गुलामों से उलझना छोड़ दे, फेंक देंगे काटकर आधा इधर-आधा उधर” पर लिप्सिंग की थी। इस तरह के कंटेंट पर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जाहिर की और कार्रवाई की मांग की।
माफी मांगकर विवाद को शांत करने की कोशिश
विवाद बढ़ता देख अल्फिया ने अपने सभी विवादित वीडियो डिलीट कर दिए और माफी मांगते हुए एक वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा, “मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। अगर मेरे वीडियो से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं। आगे से ऐसा कोई वीडियो पोस्ट नहीं करूंगी। मैं हिंदू भाई-बहनों के बीच ही रहती हूं, कृपया मुझे परेशान न करें।”
कौन हैं अल्फिया खान?
अल्फिया खान रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में एमबीए की छात्रा हैं। वो इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं और उनके 3 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। अक्सर रील्स के जरिए अपनी क्रिएटिविटी दिखाने वाली अल्फिया इस बार अपने विवादित वीडियो के कारण सुर्खियों में आईं।
मौनी अमावस्या से पहले उमड़ा जनसैलाब, अब तक 15 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी