India News (इंडिया न्यूज), Share Market Genius Janeu Wale Baba: शेयर बाजार दुनिया भर की दौलत के साथ-साथ कई तरह के मजेदार किस्सों से भी भरा है। ऐसी ही एक किस्सा उस बाबा का है जो दिखने में बेहद साधारण सा इंसान लगता है लेकिन जेब में इतने करोड़ लेकर घूमता है कि देखने वाले की आंखें फटी रह जाएं। ये शख्स करोड़पति है लेकिन जनेऊ धारण करके किसी संत के हुलिए में घूमता है। उसके नंगे पैर…उघारे बदन को देखकर आप भी अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि इसकी जेब खजाने से भरी हुई है।
स्टॉक मार्केट के इन बिग बुल को कौन नहीं जानता, लेकिन आज हम आपको ऐसे बाबा के बारे में बताएंगे जो अपने पॉकेट में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर लेकर घूमते हैं। लेकिन उनकी वेशभूषा को देखकर आप उसे आम इंसान समझेंगे। लेकिन आप उनके साधारण वेशभूषा पर मत जाइये। साधारण सा दिखने वाला इंसान अपने जेब में 100 करोड़ रूपये से ज्यादा का शेयर लेकर घूमते हैं। आप बाबा की अमीरी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि साल में उन्हें सिर्फ 6 लाख का डिविडेंट मिलता है।
Diabetes में दबाकर खाएं ये 5 हरी-भरी सब्जियां, तुरंत कंट्रोल में आएगा शुगर लेवल
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पिछले साल एक यूजर ने इनका वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें कर्नाटक के एक छोटे से गांव में रहने वाला बुजुर्ग बताता है कि उसने शेयर से कैसे 100 करोड़ रुपये बनाए है। इस वीडियो में बताया गया है कि, उसके पास L&T के 80 करोड़ रुपये के शेयर्स है। वहीं अल्टाटेक सीमेंट के 21 करोड़ रुपये के शेयर्स मौजूद है। इसके अलावा कर्नाटक बैंक के 1 करोड़ के शेयर्स के वो मालिक है।कुल मिलाकर अगर बाबा की संपत्ति की बात की जाए तो बाबा 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के मालिक है।
कुवैत पर हमला करने की वजह से विश्व के सभी देश इराक को गलत मान…
ICE को कांग्रेस में पेश किए गए निरंतर संकल्प व्यय विधेयक के बावजूद धन की…
Benefits of Rum: रम का सेवन अस्थमा और सांस की समस्याओं में भी लाभकारी होता…
India News (इंडिया न्यूज),Weather Update: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड का लोगों को अभी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके में 1 आश्रम के 89…
Today Rashifal of 22 December 2024: 22 दिसंबर 2024 का दिन राशियों के लिए मिश्रित…