लेटेस्ट खबरें

‘वो सैफ पर लगातार हमला कर रहा था, मैं…’ करीना ने उस खौफनाक रात के राज से उठाया पर्दा

India News (इंडिया न्यूज),  Attack On Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच तेज हो गई है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की 28 टीमों द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है, लेकिन वह अब तक पुलिस को गच्चा देने में सफल रहा है। इस हमले के बाद अब तक करीब 40-50 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। इसी बीच, सैफ की पत्नी करीना कपूर ने अपना बयान दर्ज कराया है और बताया कि रात का वह खौ़फनाक मंजर कैसे था।

करीना ने दर्ज कराया बयान

करीना ने पुलिस को बताया कि घटना के समय वह अपने बेटे जेह के साथ घर के 12वीं मंजिल पर थीं। करीना के मुताबिक, जब वह नीचे आकर 11वीं मंजिल पर आईं, तो देखा कि आरोपी सैफ पर हमला कर रहा था। करीना ने बयान में बताया कि, “मैं बहुत डर गई थी, लेकिन सैफ ने अकेले ही हमलावर का सामना किया था। सैफ ने हमें, यानी घर की महिलाओं को 12वीं मंजिल पर भेज दिया था, ताकि हम सुरक्षित रह सकें। हमलावर सैफ पर लगातार हमला कर रहा था।” करीना ने यह भी बताया कि हमलावर ने घर में रखे किसी भी सामान को नुकसान नहीं पहुँचाया था। वह सिर्फ सैफ को घायल करने में लगा हुआ था। करीना के मुताबिक, “हमलावर ने किसी भी कीमती चीज को हाथ तक नहीं लगाया, और हम बस सैफ को जल्द से जल्द अस्पताल ले जाने में व्यस्त थे।”

शातिर निकला हमलावर का दिमाग, वेब सीरीज-फिल्म देखकर कर डाला कांड! पुलिस के उड़ाए होश

नैनी ने पुलिस को बताया गहरा राज

वहीं, सैफ और करीना के घर में मौजूद नैनी इलियमा फिलिप ने भी पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी दी है। इलियमा ने बताया कि बुधवार रात करीब 11 बजे उसने सैफ के बेटे जेह को सुलाया था। आधी रात को उसे नींद से जागी और उसने देखा कि बाथरूम की लाइट जल रही है और दरवाजा थोड़ा खुला है। जब वह बाथरूम में जाकर देखती है, तो एक अजनबी व्यक्ति दिखाई देता है, जो टोपी पहनकर जेह के बेड की ओर बढ़ रहा था। इलियमा ने बताया कि उस आदमी के हाथ में एक लकड़ी की छड़ी और एक लंबी ब्लेड जैसी चीज थी। जब वह उसे रोकने की कोशिश करती है, तो उस आदमी ने उसे ब्लेड से हमला कर दिया, जिसके कारण उसकी कलाई में चोट लग गई। आरोपी ने उसे धमकी देते हुए कहा कि उसे पैसे चाहिए, और 1 करोड़ रुपये की मांग की।

हमलावर का सीसीटीवी वीडियो भी वायरल

इस मामले में अब एक और अहम पहलू भी सामने आया है। हमलावर का सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हुआ है। इस फुटेज में हमलावर को बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास कपड़े बदलते हुए देखा जा सकता है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि वह आदमी ध्यान से कैमरे से बचने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसकी पहचान फास्ट्रेक बैग से हो गई है। आरोपी लगभग 5 घंटे तक बांद्रा में ही घूमता रहा, और सुबह 7 बजे एक दुकान से हेडफोन खरीदता हुआ नजर आया। सैफ अली खान पर हमले के बाद आरोपी की पहचान और उसे पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। पुलिस अब तक आरोपी का सुराग ढूंढने में लगी हुई है, लेकिन वह बार-बार पुलिस को चकमा दे रहा है। अब देखना होगा कि पुलिस उसे कब तक गिरफ्तार कर पाती है।

‘पूरा इस्लाम खत्म…मुस्लिमों से दिक्कत नहीं लेकिन’, Video में अचानक सीरियस हो गए IITian बाबा, दुनिया भर में हलचल मचा देगी ये भविष्यवाणी

Yogita Tyagi

Recent Posts

हेयर स्टाइलिश, पर्सनल शेफ और… इन सब से तंग आकर BCCI को उठाना पड़ा बड़ा कदम, नहीं चलेगी खिलाड़ियों की मनमानी

टीम इंडिया में स्टार कल्चर पूरी तरह हावी था। सीनियर खिलाड़ी अपनी मनमानी कर रहे…

1 minute ago

रात में अचानक लड़का बन जाती है ये महिला, अंधेरे में करती है ऐसा काम, वीडियो लीक हुआ तो खुला हैरत अंगेज राज

Bizarre News: अमेरिका के वर्जीनिया की रहने वाली क्लेयर विकॉफ अक्सर रात को पुरुष बनकर…

4 minutes ago