India News (इंडिया न्यूज), Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ और पूजनीय दिन माना जाता है। इस दिन को ज्ञान, विद्या और प्रेम का पर्व कहा जाता है, क्योंकि यह न केवल मां सरस्वती की आराधना का दिन है, बल्कि प्रेम के देवता कामदेव और देवी रति की पूजा का भी विशेष महत्व है। ऐसा माना जाता है कि यदि इस दिन कुछ खास उपाय किए जाएं, तो वे शिक्षा, करियर, परीक्षा और प्रेम संबंधों में सफलता दिला सकते हैं। आइए जानते हैं वे खास उपाय जो बसंत पंचमी के दिन आपकी किस्मत बदल सकते हैं। कुछ मन्त्रों को पढ़कर इस दिन आप बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं।

पढ़ाई में सफलता के लिए करें ये उपाय

हर माता-पिता की इच्छा होती है कि उनके बच्चे पढ़ाई में सफल हों। बसंत पंचमी का दिन शिक्षा की देवी मां सरस्वती को समर्पित होता है, इसलिए इस दिन एक खास उपाय करने से बच्चे की पढ़ाई में प्रगति होती है। इस दिन गायत्री मंत्र पढ़ने से विद्या का वरदान प्राप्त होता है और बच्चा शिक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त करता है।

दिमाग की नसों में खौफ भर देंगी ये साउथ थ्रिलर मूवीज, जिगरा है तो ही देखें 5 फिल्में

संबंध मजबूत बनाने के लिए

अगर आप किसी विशेष व्यक्ति से प्रेम करते हैं और उसे अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं, तो बसंत पंचमी का दिन इसके लिए बहुत शुभ होता है। इस दिन पीले रंग का फूल अपने हाथ में लेकर विशेष मंत्र का जाप करें: “ऊं नमो भगवते कामदेवाय, यस्य यस्य दृश्यो भवामि, यश्च यश्च मम मुखम पछ्यति तत मोहयतु स्वाहा।” इस उपाय से प्रेम संबंध मजबूत होते हैं।

मैरिड लाइफ को सुखी और प्रेमपूर्ण बनाने के लिए

शादीशुदा जीवन में प्रेम और सामंजस्य बनाए रखने के लिए इस दिन भगवान कामदेव और देवी रति की पूजा करें। इसके साथ ही पीले वस्त्र धारण कर यह मंत्र 108 बार जाप करें: “ॐ कामदेवाय: विदमहे पुष्पबाणाय धीमहि तन्नो अनंग: प्रचोदयात।” यह उपाय दांपत्य जीवन को प्रेम और खुशियों से भर देता है।

रूठे जीवनसाथी को मनाने के लिए करें यह उपाय

यदि आपका जीवनसाथी बार-बार नाराज हो जाता है या आपसे दूर हो रहा है, तो बसंत पंचमी के दिन एक आसान उपाय करें। इस दिन आपको माता सरस्वती के मंत्रों को पढ़ना चाहिए। माता सरस्वती के मंत्रों का जाप करने से रिश्तों में मिठास और प्रेम बढ़ता है।

बच्चे की पढ़ाई की शुभ शुरुआत के लिए

बसंत पंचमी का दिन बच्चों की पढ़ाई शुरू करने के लिए बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन बच्चे के हाथ से काली स्लेट पर कुछ लिखवाने की परंपरा है, जिसे “अक्षराम्भ” कहा जाता है। यह शुभ कार्य करने से बच्चे के शिक्षा जीवन की शुरुआत अच्छी होती है और भविष्य में वह पढ़ाई में सफल होता है। साथ ही बच्चे को माँ सरस्वती की पूजा भी करनी चाहिए।

हायर एजुकेशन में सफलता पाने का उपाय

अगर आप उच्च शिक्षा में सफलता पाना चाहते हैं, तो इस दिन मां सरस्वती के इस विशेष मंत्र का 108 बार जाप करें: “ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं सरस्वत्यै नमः।” इससे बेहतर परिणाम मिलते हैं।

प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए करें यह उपाय

अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और उसमें सफलता पाना चाहते हैं, तो इस दिन गायत्री मंत्र का जाप करें। आप चाहें तो खास सरस्वती मंत्रों का जाप भी कर सकते हैं।

योग्य जीवनसाथी की प्राप्ति के लिए करें यह उपाय

अगर आप अपने लिए एक अच्छा जीवनसाथी चाहते हैं, तो बसंत पंचमी के दिन “क्लीं” मंत्र का जाप करें इस मंत्र से योग्य वर या वधू की प्राप्ति होती है।

इन उपायों से चमक जाएगी किस्मत

बसंत पंचमी का दिन विद्या, प्रेम और सौभाग्य प्राप्ति के लिए अत्यंत शुभ होता है। इस दिन यदि इन खास मंत्रों को पढ़ा जाये तो परीक्षा, करियर, प्रेम और दांपत्य जीवन में अपार सफलता प्राप्त हो सकती है। मां सरस्वती की कृपा से बुद्धि और ज्ञान में वृद्धि होती है, वहीं कामदेव और देवी रति की पूजा से प्रेम जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है। इस शुभ अवसर पर सही उपाय करने से आपकी किस्मत भी चमक सकती है। इस दिन माँ सरस्वती के मंत्रों का जाप करके आप सात पीढ़ियों तक का कर्ज उतार सकते हैं।

गर्लफ्रेंड संग सनातनी रंग में रंगे क्रिस मार्टिन, हाथों में हाथ डाले संगम में लगाई डुबकी, वीडियो वायरल

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है।पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।