India News (इंडिया न्यूज), Chris Martin With Girlfriend Dakota Johnson: इन दिनों ‘कोल्डप्ले’ के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन और उनकी गर्लफ्रेंड डकोटा जॉनसन मुंबई में छाए हुए हैं। डकोटा जॉनसन को भारत में कुछ दिनों पहले भगवा पहने हुए देखा गया था। अब इस जोड़ी को हाल ही में मुंबई शहर की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया, और मजेदार बात यह थी कि हालांकि दोनों का जाना-पहचाना चेहरा था, लेकिन मुंबई की भीड़ में कोई भी उन्हें पहचान नहीं सका। हाथों में हाथ डाले दोनों मस्त मूड में देखे गए।

सड़कों पर सैर करता नजर आया कपल

कभी बस स्टॉप के पास खड़े, तो कभी सड़कों पर सैर करते, तो कभी बोट की सवारी करते ये दोनों लग रहे थे जैसे पूरी दुनिया से बेपरवाह हों। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में क्रिस को अपनी कार की तलाश करते हुए देखा गया, जिससे पता लग रहा है कि वे आम लोगों की तरह ही अपनी यात्रा का आनंद ले रहे थे। इससे पहले, 20 जनवरी को, इस जोड़ी ने मुंबई के प्रसिद्ध भगवान शिव के मंदिर बाबुलनाथ में दर्शन भी किए थे। डकोटा ब्रंच डेट पर बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही थीं। दोनों ने साथ में आज ही बोट की सवारी भी की है।

क्या सैफ अली खान की 1500 करोड़ की प्रॉपर्टी पर MP सरकार करेगी कब्ज़ा?,MP HC ने सुनाया बड़ा फैसला

क्रिस और डकोटा ने लिया बोट सवारी का आनंद

दरअसल, दोनों क्रिस और डकोटा को गेटवे ऑफ इंडिया के पास भी स्पॉट किया गया, जहां वे बोट की सवारी करने पहुंचे थे। दोनों बेहद खुश और एक-दूसरे के साथ रोमांटिक मूड में नजर आए। मुंबई में कोल्डप्ले के पहले परफॉर्मेंस से पहले यह जोड़ी यहां के दर्शकों को अपनी मस्ती और चहल-पहल से मंत्रमुग्ध कर रही थी।

करीना की इस गलती ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, यदि न करतीं ऐसा काम तो हमलावर के मंसूबों पर फिर जाता पानी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा