लेटेस्ट खबरें

70 से ज्यादा देशों की यात्रा कर चुके पिता-पुत्र ने ताजमहल को लेकर कह दी ये बड़ी बात, सुनकर भड़क उठे भारतीय

India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: आगरा में ताजमहल देखने आए दो पर्टयकों ने जो व्यथा बताई है। उसे देखकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल पूरा मामला ये है कि, उन दो पर्यटकों ने विदेशी पर्यटकों के लिए अलग से लाइन बनाने की मांग की। क्योंकि उसे काफी लंबे समय तक लाइन में खड़ा होना पड़ा था। मंगलवार को एक विदेशी पर्यटक अपने पिता के साथ खुशी-खुशी आगरा में ताजमहल देखने पहुंचा। ताजमहल देखकर पिता और पुत्र दोनों ही काफी खुश हुए। दोनों विदेशी पर्यटकों ने गेट से एंट्री की। जिसके बाद जब वो सिक्योरिटी चेकिंग के लिए लाइन में लगे तो पर्यटक और उसके पिता काफी परेशान हो गए। उन्होंने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। आपको बता दें, पर्यटक का नाम मुराद है और वो उज्बेकिस्तान का रहने वाला है। 

विदेशी पर्यटक ने कही ये बात

आगरा में ताजमहल देखने आए एक विदेशी पर्यटकों ने एक वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वायरल वीडियो में विदेशी पर्यटक ने ताजमहल में हो रही परेशानी और ताजमहल में प्रवेश के दौरान पर्यटकों के लिए लगाई गई लंबी लाइनों को लेकर परेशानी जताई है। साथ ही विदेशी पर्यटक ने सरकार से अलग से नई लाइन लगाने की अपील की है ताकि इस परेशानी का समाधान हो सके। वीडियो में विदेशी पर्यटक ने भारत सरकार से सुरक्षा जांच के दौरान विदेशी पर्यटकों के लिए अलग लाइन बनाने की अपील की है।

मामूली विवाद के बाद पति को आया इतना गुस्सा, पत्नी से जुड़ी हर प्यारी चीज को लगा दी आग, वायरल वीडियो में करने लगा फिर ये काम

विदेशी पर्यटकों ने बताई ये समस्या

पर्यटक ने आगे कहा, “मैं अब तक 70 से ज्यादा देशों की यात्रा कर चुका हूं। आज मैं ताजमहल घूमने के लिए भारत आया हूं। भारत आकर और ताजमहल देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। यहां सब कुछ बहुत अच्छा है, लेकिन मैं भारत सरकार से एक चीज सुधारने का अनुरोध करूंगा। यहां की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए। क्योंकि ताजमहल देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय पर्यटक यहां आते हैं, ऐसे में एक विदेशी पर्यटक होने के नाते वह चाहेंगे कि विदेशी पर्यटकों के लिए यहां अलग लाइन बनाई जाए, ताकि उन्हें प्रवेश में कोई परेशानी न हो।” पर्यटक ने बहुत दुखी होकर कहा कि उसके पिता बहुत बुजुर्ग हैं, उन्हें सुरक्षा जांच के दौरान घंटों खड़े रहना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

जमकर वायरल हो रहा वीडियो

विदेशी पर्यटक का वीडियो वायरल होने के बाद हर तरफ कई सवाल उठे। कुछ लोगों ने विदेशी पर्यटक की बात से सहमति भी जताई। जिसके बाद ताजमहल के संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “ताजमहल में पर्यटकों के प्रवेश के लिए अलग व्यवस्था है. वहां से सिर्फ विदेश से आने वाले पर्यटकों को ही प्रवेश दिया जाता है। लेकिन, इसके बाद अंदर सुरक्षा जांच में सभी के लिए एक जैसी व्यवस्था है। जांच में किसी के लिए अलग से लाइन नहीं है, क्योंकि ताजमहल की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है. विदेशी पर्यटक ने जो वीडियो शेयर किया है, वह उसका नजरिया है। 

गाजा में अपने सैनिकों की रक्षा के लिए इजरायल इस ब्रह्मास्त्र का करेगा इस्तेमाल, छू भी नहीं पाएगी हिजबुल्लाह-हमास की मिसाइल

 

Sohail Rahman

पत्रकारिता में 5 साल का अनुभव है। करियर की शुरुआत इंशॉट्स से की थी, जहां करीब 5 साल काम किया।अब इंडिया न्यूज में कंटेंट राइटर के तौर पर कार्य कर रहा हूं। मेरा पसंदीदा बीट राजनीति, विदेश और खेल है। इसके अलावा मैं मनोरंजन, धर्म, हेल्थ, टेक, एजुकेशन की खबरों को भी लिख सकता हूं।

Recent Posts

वोट कटवाने वाले केजरीवाल के आरोपों पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा?

India News (इंडिया न्यूज)Election Commission Answer to Kejriwal: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद…

4 minutes ago

Bihar News: हाजीपुर में टेंपो स्टैंड से मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

India News(इंडिया न्यूज़),Bihar News: वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह त्रिमूर्ति चौक…

12 minutes ago

‘जनता के साथ बहुत बड़ा अन्याय…’,बांसवाड़ा संभाग को खत्म करने पर भड़के सांसद राजकुमार रोत, कही ये बड़ी बात

India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan Politics: अशोक गहलोत सरकार के दौरान बनाए गए 17 नए जिलों…

24 minutes ago