India News (इंडिया न्यूज), PAN 2.0: सरकार ने आयकर विभाग के PAN 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्च में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आयकर विभाग को यह मंजूरी प्रदान की गई। इस परियोजना के तहत पुराने पैन कार्ड को अपग्रेड किया जाएगा जिसमें इस परियोजना पर 1,435 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। बता दें कि इस परियोजना को टैक्सपेयर्स के लिए PAN/TAN सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए शुरू किया गया है। इससे टैक्सपेयर्स को बेहतर डिजिटल अनुभव भी मिल सकेगा। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार इसमें क्यूआर कोड के साथ साथ पैन कार्ड को मुफ्त अपग्रेड करने की सुविधा मिलेगी इसमें इसमें क्यूआर कोड के जरिए सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
केंद्र सरकार ने इस परियोजना को सफल बनाने के लिए 1,435 करोड़ रुपये की मंजूरी दी हैं। सवाल यह हो सकता है कि आखिर इतना खर्चा क्यों और वो भी सिर्फ पैन कार्ड के लिए? तो बता दें कि पैन कार्ड में एक यूनिक नंबर होता है, जो हर टैक्सपेयर्स के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट होता है। इससे न सिर्फ टैक्सपेयर्स की पहचान होती है, बल्कि वित्तीय लेनदेन में सुविधा के लिए भी इसका उपयोग बहुत अहम हो जाता है। इसलिए इस परियोजना में नया सिस्टम अब तक चल रहे पैन कार्ड को डिजिटली अपग्रेड करेगा ताकि टैक्स सिस्टम को ज्यादा पारदर्शी बनाया जा सके।
बता दें कि नए पैन कार्ड में स्कैनिंग का फीचर उपलब्ध होगा। पैन कार्ड पर ही एक क्यूआर कोड मौजूद होगा। इस से पैन वेरिफिकेशन आसान हो जाएगा और यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से हो सकेगी। इसके अलावा सभी बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेस के लिए यह एक मजबूत इंटरफेस साबित हो सकता है जिसकी मदद से बैंकों के जरिए लेनदेन करने की प्रक्रिया और आसान हो जाएगी। साथ ही पैन के जरिए हो रहे फ्रॉड्स से बचने के लिए पैन 2.0 को साइबर सिक्योरिटी के फीचर्स के साथ लैस किया जाएगा, जिससे भविष्य में साइबर फ्रॉड को रोकने बड़ी सफलता मिल सकेगी।
‘संविधान को इसकी असली मंशा के…; मायावती ने कांग्रेस व भाजपा पर बोला बड़ा हमला; लगाया ये बड़ा आरोप
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi: राजधानी दिल्ली के उपभोक्ताओं का नए साल में बिजली बिल कम आयेगा।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Auraiya News:बच्चों की परवरिश में घर वालो का बहुत बड़ा योगदान होता…
India News(इंडिया न्यूज़),Jhansi: शुक्रवार शाम घर से सब्जी लेने निकली महिला को कार चलाना सीख…
India News (इंडिया न्यूज)UP Weather: UP में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पंजाब में…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Snowfall: सोलंगनाला में बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने दिनभर मस्तियां की,…