India News(इंडिया न्यूज),  Gud Ke Upay: व्यक्ति के जीवन में अनेक परेशानियां आती हैं। जिनसे मुक्ति पाने के वो न जाने कितनी कोशिश करता है, लेकिन फिर भी वह उनसे निकलने में सफल नहीं हो पाता है। लेकिन ज्योतिष में हर एक समस्या का समाधान बताया गया है, कुछ उपाय करके आप अपनी परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं। लाल किताब के अनुसार, गुड़ का उपयोग जीवन में खुशियाँ और समृद्धि लाने के लिए बहुत प्रभावी माना जाता है। यह टोटके न केवल आर्थिक संकटों को दूर करने में मदद करते हैं, बल्कि नौकरी, शादी और पारिवारिक कलह जैसी समस्याओं का समाधान भी करते हैं।

आर्थिक समस्याओं का समाधान

यदि कोई व्यक्ति पैसों की तंगी से जूझ रहा है, तो उसे एक खास टोटका अपनाना चाहिए। गुड़ का एक टुकड़ा और एक सिक्का लाल कपड़े में बांधकर मां लक्ष्मी के समक्ष रखें। फिर इस पोटली को धूप-दीप दिखाकर तिजोरी या धन रखने की जगह पर रखें। यह उपाय पैसों से जुड़ी हर समस्या को समाप्त करने में मदद करता है। वहीं, कर्ज के बोझ से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार को गुड़ की मिठाई को बजरंगबली के समक्ष चढ़ाएं और साथ में गुड़ और कहवा का भोग भी अर्पित करें। इससे मंगल ग्रह का अशुभ प्रभाव समाप्त होता है, जिससे आर्थिक समस्याएं सुलझने लगती हैं।

आखिर 5 फरवरी को ही क्यों कुंभ स्नान करेंगे PM मोदी? जान लेंगे सच्चाई तो फिर आप भी जाएंगे इसी दिन

पारिवारिक विवादों से मुक्ति

घर में बार-बार होने वाले झगड़ों से छुटकारा पाने के लिए मंगलवार या शनिवार को सवा किलो गुड़ को जमीन में गाड़ दें। ध्यान रखें कि इस दौरान कोई आपको देखे नहीं। इस उपाय से घर में शांति का वातावरण बनेगा और पारिवारिक विवाद समाप्त हो जाएंगे।

शादी और नौकरी के लिए उपयोगी

शादी में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए गुरुवार के दिन गाय को गुड़ और चने का भोजन कराएं। इसके अलावा, आटा और गुड़ से बने पेड़े में हल्दी डालकर गाय को खिलाने से विवाह में आ रही समस्याएँ दूर होती हैं। वहीं, नौकरी के लिए किसी इंटरव्यू से पहले गुड़ और रोटी गाय को खिलाने से जॉब संबंधी सभी समस्याएँ हल हो सकती हैं।

साधु-संतों के सनातन बोर्ड बनाने की मांग को मिला मौलाना रिजवी का साथ, इस मुद्दे पर बड़ी बात कही है

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है।पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।