India News (इंडिया न्यूज), Hidden Camera in Room: आधुनिक काल में आजकल लोग अपने घरों में छुपाकर कैमरे लगवाते हैं ताकि उनके घर की सुरक्षा में कोई दिक्कत नही आए। परंतु कई बार इन कैमरों में कुछ ऐसा भी रिकॉर्ड हो जाता है, जिसे देखकर आप हैरान हो जाते हैं। दरअसल, एक पति को भी कुछ ऐसा ही सरप्राइज मिला. उसने अपने घर की सुरक्षा के लिए हिडन कैमरा लगवाया था। जब उसने रिकॉर्डिंग चेक की तो उसे अपनी पत्नी के ऐसे प्राइवेट पल देखने को मिले, जिसकी उसने उम्मीद नहीं की थी। जिसे देखकर पति लगभग बेहोश हो गया। वहीं वीडियो देखने के बाद उस शख्स का यकीनन प्यार से भरोसा उठ गया होगा।
हाल ही में एक्स हैंडल पर @PicturesFoIder नामक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है। जिसमें एक महिला का असली चेहरा दिख रहा है, जो किसी की पत्नी है। इस वीडियो के साथ बताया गया है कि एक पति ने अपने घर में हिडन कैमरा इसलिए लगवाया था क्योंकि वो ऑफिस जाते समय घर की सुरक्षा चाहता था। लेकिन उसे रिकॉर्डिंग में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसकी उसने उम्मीद भी नहीं की थी।
दरअसल, वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब वह घर पर नहीं था, तो करीब 5 अलग-अलग आदमी उसके घर आए, जो उसकी पत्नी के बॉयफ्रेंड थे। इस बीच-बीच में वह घर भी आता है। पत्नी की सारी काली करतूतें वीडियो में रिकॉर्ड हो जाती हैं। वह पहले बाहर झांककर देखती है कि कौन है, उसके बाद वह दरवाजा खोलती है। फिर सबको अंदर बुलाती है। जब पति ने यह सब देखा होगा, तो वह चौंक गया होगा। हालांकि, उसका असली रिएक्शन नहीं दिखाया गया है। वहीं इस वीडियो को 17 लाख व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि इस महिला को बिल्कुल भी शर्म नहीं है। वह हर दिन एक अलग आदमी को घर पर बुला रही है, जबकि उसका पति ऑफिस में काम कर रहा है और पैसे कमा रहा है।
इजरायल के इस कदम से आगबबूला हुआ भारत, लेबनान में नेतन्याहू के चाल पर क्यों दी चेतावनी?
India News(इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: राजस्थान सरकार के हालिया फैसले में बांसवाड़ा, पाली और सीकर संभागों…
India News (इंडिया न्यूज) Gorakhpur News: गोरखपुर के सोनबरसा बाजार में हाईटेंशन तार गिरने से…
WTC 2025 Final South Africa: साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन टेस्ट में पाकिस्तान को हरा दिया।…
Tradition Of The Ich Community: इच समुदाय इसे दुनिया का सबसे खुला समाज माना जाता…
India News(इंडिया न्यूज़),MP News: छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार ने सुशासन और सुधार आधारित प्रदर्शन के…
Jinping Building New Detention Centers: चीनी प्रशासन शी जिनपिंग के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में पकड़े…