India News (इंडिया न्यूज), Ibrahim Ali Khan: बॉलीवुड में स्टारकिड्स को लॉन्च करने के लिए मशहूर करण जौहर अब सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को इंडस्ट्री में एंट्री दिलाने जा रहे हैं। करण ने अपने इंस्टाग्राम पर इब्राहिम की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उनके डेब्यू की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इब्राहिम फिल्म ‘सरजमीं’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करेंगे, जिसे धर्मा प्रोडक्शंस प्रोड्यूस कर रहा है।

करण जौहर ने किया पोस्ट

करण जौहर ने अपने पोस्ट में इब्राहिम के परिवार के साथ अपने गहरे संबंधों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि वे पहली बार 12 साल की उम्र में इब्राहिम की मां अमृता सिंह से मिले थे। उस समय अमृता, करण के पिता यश जौहर की फिल्म ‘दुनिया’ में काम कर रही थीं। करण ने बताया कि अमृता कैमरे के सामने बेहद प्रभावशाली थीं और उनकी ऊर्जा गजब की थी। उन्होंने याद किया कि पहली मुलाकात के दौरान वे अमृता के साथ चाइनीज डिनर पर गए थे और फिर जेम्स बॉन्ड की एक फिल्म देखी थी।

अनिरुद्धाचार्य की सबसे बड़ी गलती पर प्रेमानंद जी महाराज ने लगाई क्लास, Video में जो कहा सुनकर उड़ गया चेहरे का रंग

सैफ से हुई पहली मुलाकात भी रही यादगार

करण ने अपने पोस्ट में सैफ अली खान के साथ अपनी पहली मुलाकात को भी याद किया। उन्होंने बताया कि वे पहली बार सैफ से अंजू महेंद्रू के ऑफिस में मिले थे, जहां सैफ बेहद यंग और हैंडसम नजर आ रहे थे। करण ने इसी कड़ी में इब्राहिम से पहली मुलाकात को भी खास बताया और कहा कि वे बिल्कुल अपने पिता की तरह आकर्षक और टैलेंटेड हैं।

फिल्मी परिवार से गहरा नाता

करण जौहर ने बताया कि वे 40 साल से इस परिवार को जानते हैं और उन्होंने इस परिवार के लगभग सभी सदस्यों के साथ काम किया है। उन्होंने लिखा, “अमृता के साथ ‘दुनिया’ और ‘2 स्टेट्स’ में, सैफ के साथ ‘कल हो ना हो’ और ‘कुर्बान’ में, सारा के साथ ‘सिंबा’ में काम किया है।” करण के मुताबिक, इस परिवार की रगों में सिनेमा दौड़ता है और अब इब्राहिम इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं।

करण जौहर के बैनर तले होगी इब्राहिम की लॉन्चिंग

करण जौहर ने अपने इमोशनल पोस्ट में साफ कर दिया कि वे इब्राहिम को बड़े पैमाने पर लॉन्च करने जा रहे हैं। *फिल्म ‘सरजमीं’* से इब्राहिम अपने अभिनय करियर की शुरुआत करेंगे, जिसे धर्मा प्रोडक्शंस प्रोड्यूस कर रहा है। करण ने लिखा, “अब इंतजार खत्म, जल्द ही इब्राहिम अली खान पटौदी सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाएंगे।”

करण पहले भी लॉन्च कर चुके हैं कई स्टारकिड्स

करण जौहर बॉलीवुड में स्टारकिड्स को लॉन्च करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने आलिया भट्ट, वरुण धवन, जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर जैसे कई कलाकारों को इंडस्ट्री में जगह दिलाई है। अब इब्राहिम अली खान भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

क्या इब्राहिम कर पाएंगे खुद को साबित?

नेपोटिज्म को लेकर करण जौहर हमेशा से आलोचना का शिकार होते रहे हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा नए कलाकारों को मौका देने की बात कही है। अब देखना होगा कि इब्राहिम अली खान अपने पिता सैफ अली खान और बहन सारा अली खान की तरह अपनी पहचान बना पाते हैं या नहीं। उनके डेब्यू का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

शॉर्ट ड्रेस, मोरनी जैसी चाल…, लाखों को घायल कर गई मोनालिसा, ग्लैमरस लुक देख पिघल जाएंगे आप!