India News (इंडिया न्यूज), IFS Tamali Saha: भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक UPSC सिविल सेवा परीक्षा देना हर साल लाखों युवाओं का सपना होता है। पश्चिम बंगाल की 23 वर्षीय तमाली साहा ने इसे अपने पहले ही प्रयास में पास कर इतिहास रच दिया। उनकी सफलता ने न सिर्फ उन्हें देशभर के युवाओं के लिए प्रेरणा बनाया बल्कि उनकी खूबसूरती और काबिलियत की चर्चा भी चरों तरफ हो रही है। तमाली साहा बहुत ज्यादा खूबूसरत हैं उन्हें देखते ही लोग उनसे नजरें नहीं हटा पाते हैं।
पश्चिम बंगाल से दिल्ली तक का सफर
उत्तर 24 परगना जिले की रहने वाली तमाली ने अपनी स्कूली शिक्षा यहीं पूरी की है। इसके बाद उन्होंने कोलकाता के कलकत्ता विश्वविद्यालय से जूलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी पास करने का सपना देखा और इसे पूरा करने के लिए पूरी मेहनत से जुट गईं।
‘बिना इसके कहीं मुझे…’, अपने रिश्ते को लेकर सिराज-जनाई ने किया बड़ा खुलासा, सच्चाई जान दंग रह गए फैंस
2020 में हासिल की 94वीं रैंक
तमाली साहा ने 2020 में अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी की भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा पास की और अखिल भारतीय स्तर पर 94वीं रैंक हासिल की। उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें पश्चिम बंगाल में ही भारतीय वन सेवा अधिकारी के रूप में पोस्टिंग दिलाई।
युवा Aspirants के लिए प्रेरणा
तमाली की सफलता उन सभी युवाओं के लिए एक मिसाल है, जो सिविल सेवा में अपना करियर बनाना चाहते हैं। उन्होंने यह साबित किया कि सही रणनीति, मेहनत और समर्पण से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है। उनकी कहानी बताती है कि उम्र या परिस्थितियां किसी की सफलता में बाधा नहीं बन सकतीं।
सही रणनीति और लगन से हासिल की सफलता
तमाली साहा का कहना है कि यूपीएससी जैसी चुनौतीपूर्ण परीक्षा को पास करने के लिए एक मजबूत रणनीति और दृढ़ संकल्प सबसे जरूरी है। उनकी यह कहानी उन लाखों उम्मीदवारों के लिए सीख है जो कई प्रयासों के बाद हार मान लेते हैं।
तमाली की खूबसूरती पर चर्चा
तमाली साहा न सिर्फ एक काबिल अधिकारी हैं, बल्कि उनकी खूबसूरती भी लोगों का ध्यान खींच रही है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं और कई लोग उनकी तुलना फिल्म अभिनेत्रियों से कर रहे हैं।