India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी और अंतिम सूची जारी कर दी है। पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। 10 साल की सत्ता विरोधी लहर को बेअसर करने के लिए अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी ने अपने 20 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं। वहीं मनीष सिसोदिया समेत दो बड़े नेताओं की सीटें भी बदल दी गई हैं। सीएम आतिशी, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन समेत अन्य विधायकों को एक बार फिर मैदान में उतारा गया है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पहले ही साफ कर दिया था कि जिन विधायकों का फीडबैक अच्छा नहीं है, उनके टिकट काटे जा सकते हैं। पहली सूची में पार्टी ने जहां तीन विधायकों के टिकट काटे, वहीं दूसरी सूची में 18 विधायकों की सीटें छीनने का ऐलान किया। चौथी सूची में पार्टी ने दो सीटों को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर विधायकों को बरकरार रखा है।
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ के समर्थन में मायावती, इस मुद्दे पर सपा-कांग्रेस को जमकर सुनाया
आम आदमी पार्टी ने कस्तूरबा नगर सीट से मौजूदा विधायक मदन लाल का टिकट काट दिया है। इसके अलावा उत्तम नगर सीट से विधायक नरेश बालियान, नरेला सीट से शरद कुमार, तिमारपुर सीट से विधायक और विधानसभा में मुख्य सचेतक दिलीप पांडे, आदर्श नगर से विधायक पवन शर्मा, आम आदमी पार्टी के सबसे अमीर विधायक रहे धर्मपाल लाकड़ा, प्रहलाद साहनी, जनकपुरी से राजेश ऋषि, बिजवासन से भूपिंदर सिंह, पालम से आम आदमी पार्टी की विधायक भावना गौर, जंगपुरा से प्रवीण कुमार, देवली से दो बार जीत चुके प्रकाश जारवाल, त्रिलोकपुरी सीट से मौजूदा विधायक रोहित कुमार, कृष्णा नगर से एसके बग्गा, विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल, मुस्तफाबाद से हाजी यूनुस, बुराड़ी से ऋतुराज झा, सीलमपुर से अब्दुल रहमान और मटियाला से गुलाब सिंह का टिकट कटा है।
India News (इंडिया न्यूज),Zakir Hussan Passed Away: मशहूर तबला वादक और संगीतकार जाकिर हुसैन का…
Shiv Sena UBT: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब उद्धव ठाकरे की…
Zakir Hussain Death: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन हो गया है। तबीयत बिगड़ने…
India News (इंडिया न्यूज),Kartikeya Mahadev Temple: उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल पुराने मंदिर…
Devendra Fadnavis Eknath Shinde: नागपुर में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज़),Russia-Ukrain War: रूस और यूक्रेन के बीच महीनों से चल रहा युद्ध…