India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी और अंतिम सूची जारी कर दी है। पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। 10 साल की सत्ता विरोधी लहर को बेअसर करने के लिए अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी ने अपने 20 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं। वहीं मनीष सिसोदिया समेत दो बड़े नेताओं की सीटें भी बदल दी गई हैं। सीएम आतिशी, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन समेत अन्य विधायकों को एक बार फिर मैदान में उतारा गया है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पहले ही साफ कर दिया था कि जिन विधायकों का फीडबैक अच्छा नहीं है, उनके टिकट काटे जा सकते हैं। पहली सूची में पार्टी ने जहां तीन विधायकों के टिकट काटे, वहीं दूसरी सूची में 18 विधायकों की सीटें छीनने का ऐलान किया। चौथी सूची में पार्टी ने दो सीटों को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर विधायकों को बरकरार रखा है।
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ के समर्थन में मायावती, इस मुद्दे पर सपा-कांग्रेस को जमकर सुनाया
आम आदमी पार्टी ने कस्तूरबा नगर सीट से मौजूदा विधायक मदन लाल का टिकट काट दिया है। इसके अलावा उत्तम नगर सीट से विधायक नरेश बालियान, नरेला सीट से शरद कुमार, तिमारपुर सीट से विधायक और विधानसभा में मुख्य सचेतक दिलीप पांडे, आदर्श नगर से विधायक पवन शर्मा, आम आदमी पार्टी के सबसे अमीर विधायक रहे धर्मपाल लाकड़ा, प्रहलाद साहनी, जनकपुरी से राजेश ऋषि, बिजवासन से भूपिंदर सिंह, पालम से आम आदमी पार्टी की विधायक भावना गौर, जंगपुरा से प्रवीण कुमार, देवली से दो बार जीत चुके प्रकाश जारवाल, त्रिलोकपुरी सीट से मौजूदा विधायक रोहित कुमार, कृष्णा नगर से एसके बग्गा, विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल, मुस्तफाबाद से हाजी यूनुस, बुराड़ी से ऋतुराज झा, सीलमपुर से अब्दुल रहमान और मटियाला से गुलाब सिंह का टिकट कटा है।
India News (इंडिया न्यूज),Hybrid mode implemented for schools: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर थमने का…
India News(इंडिया न्यूज़) Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में राजनीति की नई इबारत…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: दौसा की सियासत में कांग्रेस ने एक बार फिर…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: जयपुर की सियासी हवाओं में इन दिनों गर्मी तेज…
India News(इंडिया न्यूज़) Mayawati News: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा)…
India News(इंडिया न्यूज़) Sambhal CO Anuj Chaudhary: उत्तर प्रदेश के संभल के सीओ अनुज चौधरी…