India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 35 वर्षीय व्यक्ति की जिंदा चूजा निगलने से मौत हो गई। अजीब बात यह है कि, चूजा बच गया। अंबिकापुर के एक गांव में हुई इस घटना ने मेडिकल एक्सपर्ट्स को भी हैरान कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. संटू बाग ने कहा, ‘मैंने 15,000 से ज्यादा पोस्टमार्टम किए हैं, मैंने अपने पूरे करियर में ऐसा मामला पहली बार देखा है। नतीजों ने हम सभी को चौंका दिया।’
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, गांव वालों ने इसे काला जादू की घटना करार दिया है। मृतक की पहचान छिंदकालो गांव के आनंद यादव के रूप में हुई है। उसे घर पर बेहोशी की हालत में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। परिजनों के मुताबिक नहाने के कुछ देर बाद आनंद को चक्कर आया और वह बेहोश हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गांव वालों ने आनंद की इस हरकत के पीछे काला जादू बताया है। वह कथित तौर पर बांझपन की समस्या से जूझ रहा था और पास के ही एक तांत्रिक के संपर्क में था। कुछ लोगों ने अनुमान लगाया कि जिंदा चूजे को निगलना शायद पिता बनने की इच्छा को पूरा करने के लिए एक अनुष्ठान का हिस्सा था।
पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों को आनंद के शरीर के अंदर एक जिंदा चूजा मिला। डॉ. बाग ने बताया कि 20 सेंटीमीटर लंबा चूजा इस तरह फंसा हुआ था कि आनंद की सांस की नली और भोजन मार्ग दोनों ही बंद हो गए, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। पुलिस घटना की संदिग्ध परिस्थितियों की जांच कर रही है।
Amit Shah On J&K: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में धारा 370…
Pakistani Beggars: पाकिस्तान ने अब लगभग 4,300 भिखारियों को देश से बाहर जाने और सऊदी…
MP Kartikeya Sharma: राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने वित्त मंत्रालय से तीन अहम सवाल…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक यूनिट ने राष्ट्रीय राजधानी में बार-बार हो…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आने वाले मणिकरन घाट…
Myanmar News: म्यांमार में डॉक्टर से लेकर टीचर तक कई महिलाएं अब घर चलाने के…