India News (इंडिया न्यूज), Karan Veer Mehra: बिग बॉस 18 के विजेता करणवीर मेहरा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। 19 जनवरी को शो का फिनाले हुआ था, लेकिन उसके बाद भी उनकी चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही। जहां कुछ लोग उनकी जीत पर सवाल उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि ट्रॉफी विवियन डिसेना या रजत दलाल को मिलनी चाहिए थी, वहीं दूसरी ओर करणवीर और उनकी लव लाइफ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। बिग बॉस में उनका नाम चुम दरांग के साथ जोड़ा जा रहा था जिसके बाद उन्होंने चुम के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं जिनसे इनके रिश्ते को हवा मिल गई है।
बिग बॉस में शुरू हुई थी लव स्टोरी
इस सीजन में दो बड़ी लव स्टोरीज़ देखने को मिलीं, एक करणवीर मेहरा और चुम दरांग की और दूसरी अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की। हालांकि, अविनाश और ईशा को बहुत कम मौकों पर साथ देखा गया, जबकि करणवीर और चुम कई बार एक-दूसरे के साथ स्पॉट किए गए। दोनों की नज़दीकियों को देखकर फैंस ने उन्हें चुमवीर नाम भी दे दिया।
करणवीर ने रोमांटिक अंदाज में किया प्यार का इज़हार
करणवीर ने हाल ही में एक्स पर अपनी और चुम दरांग की कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। तस्वीरों के साथ उन्होंने एक कैप्शन लिखा, जो उनके दिल की गहराइयों को बयां कर रहा था, “मैंने जो कुछ भी सोचा है वह मैं वक्त आने पर कर जाउंगा। तुम मुझे जहर लगती हो और मैं किसी दिन तुम्हें पी के मार जाउंगा। चुमवीर के फैंस के लिए।” करणवीर की इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
फैंस बोले- रब ने बना दी जोड़ी!
जैसे ही करणवीर की यह पोस्ट सामने आई, “चुमवीर” फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एक यूज़र ने कमेंट किया, “वह निश्चित रूप से प्यार में है। भगवान उसकी सारी खुशियों की रक्षा करें।” दूसरे ने लिखा, “यही पीडीए (पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन) हम देखना चाहते थे!” वहीं, एक अन्य फैन ने प्यार भरे अंदाज में कहा, “जहर लग रहे हैं दोनों, भगवान तुम्हें हमेशा खुश रखे। रब ने बना दी जोड़ी!”
क्या बिग बॉस के बाद भी रहेगा रिश्ता बरकरार?
बिग बॉस हाउस में कई जोड़ियां बनी हैं, लेकिन शो खत्म होने के कुछ महीनों बाद ज्यादातर रिश्ते टूट जाते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि करणवीर और चुम का रिश्ता इस ट्रेंड को तोड़ पाता है या नहीं। फिलहाल, फैंस को उम्मीद है कि यह जोड़ी हमेशा साथ रहेगी।