India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है। हर दिन लाखों श्रद्धालु गंगा में पवित्र स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। महाकुंभ में अब तक कई लोग वायरल हो चुके हैं। हर्षा रिछारिया, मोनालिसा, IIT वाले बाबा और भी बहुत से बाबा महाकुंभ में वायरल हो रहे हैं। लेकिन इस बार एक रहस्यमयी अघोरी साध्वी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं। ये साध्वी न केवल अपनी अलौकिक शक्तियों के लिए बल्कि अपनी खूबसूरती और तेजस्वी चेहरे के कारण भी चर्चा में बनी हुई हैं। इनका नाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वायरल साध्वी का नाम चंचल नाथ है।
खाली हाथों से हवन कुंड में लगा देती हैं आग
अघोरी साध्वी चंचल नाथ अपनी सिद्धियों के लिए प्रसिद्ध हो रही हैं। दावा किया जा रहा है कि वो बिना किसी बाहरी साधन के हवन कुंड में आग प्रज्वलित कर सकती हैं। न तो माचिस का इस्तेमाल करती हैं और न ही किसी अन्य ज्वलनशील वस्तु का, फिर भी उनके हाथों के स्पर्श से ही अग्नि प्रकट हो जाती है। ये नजारा देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। साध्वी न सिर्फ हाथों से आग लगाना जानती हैं बल्कि ये हवा में नींबू भी उड़ाना जानती हैं। इनके चमत्कार देखकर लोगों की आंखें खुली रह जाती हैं।
एक्शन में योगी सरकार! महाकुंभ भगदड़ की जांच आज से शुरू; इन लोगों से होगी पूछताछ
7 साल की उम्र में छोड़ दिया घर
अघोरी साध्वी चंचल नाथ का जीवन भी उतना ही रहस्यमयी है जितना उनका चमत्कार है। बताया जाता है कि वे मूल रूप से बंगाल की रहने वाली हैं और मात्र 7 साल की उम्र में ही घर छोड़कर साधना के मार्ग पर चल पड़ी थीं। वर्षों की कठोर तपस्या के बाद उन्होंने दिव्य शक्तियां प्राप्त कीं। फिलहाल, वे हरियाणा के करनाल स्थित महाकाली मंदिर में रहकर मां काली की आराधना करती हैं।
आशीर्वाद से बदल जाती है किस्मत?
श्रद्धालुओं का मानना है कि साध्वी चंचल नाथ के आशीर्वाद से लोगों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आता है। कई भक्तों का कहना है कि उनके दर्शन मात्र से सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होता है। साध्वी के चेहरे पर दिव्यता और तेजस्विता झलकती है, जिससे वे लोगों को सहज ही आकर्षित कर लेती हैं। महाकुंभ में उमड़ी भीड़ और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से यह स्पष्ट है कि अघोरी साध्वी चंचल नाथ का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। उनकी रहस्यमयी शक्तियां और अलौकिक व्यक्तित्व लोगों के बीच जिज्ञासा का विषय बने हुए हैं।