India News (इंडिया न्यूज), Meryl Streep: हमेशा चका-चौंध में रहने वाले हॉलीवुड को लॉस एंजेलिस की आग ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया। हॉलीवुड को तब और भी बड़ा झटका लगा जब लॉस एंजेलिस के पॉश इलाकों जैसे पैसिफिक पालिसैड्स, मालीबू और सांता मोनिका में जंगल की आग भड़क उठी। मशहूर हस्तियां अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रही थीं, और इसी दौरान अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप ने की कहानी किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है। न्यूयॉर्क मैगज़ीन इंटेलिजेंसर को दिए गए एक इंटरव्यू में मेरिल स्ट्रीप के भतीजे एब स्ट्रीप ने इस घटना के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप की कार के आगे एक बड़ा पेड़ गिर गया था जो उनकी ड्राइववे को पूरी तरह से जाम कर गया, इस दौरान स्ट्रीप आग में फंस गईं। हालात बिगड़ रहे थे और समय बहुत कम था। ऐसे में उन्होंने खुद को बचाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया।
मेरिल स्ट्रीप ने कैसे बचाई अपनी जान?
एब ने बताया, “जान बचाने के लिए उन्होंने एक पड़ोसी से वायर कटर उधार लिया और अपनी बाड़ में एक कार के आकार का छेद काट दिया। यहां तक कि उन्होंने अपने पड़ोसी की बाड़ को भी काटा और उनके यार्ड से होते हुए अपनी गाड़ी निकालकर सुरक्षित जगह पहुंच गईं।” हालांकि, एब ने यह खुलासा नहीं किया कि मेरिल स्ट्रीप का घर इस आग से बच पाया या नहीं, लेकिन कई अन्य मशहूर हस्तियां इतनी खुशकिस्मत नहीं रहीं। इस आग ने कई आलीशान बंगले राख में बदल दिए।
Tina Dutta बिना शादी किए बनेंगी मां, खुद खोला सबसे बड़ा प्लान, बोलीं- ‘बच्चे के लिए पति जरूरी नहीं’
आग में जले कई मशहूर हस्तियों के घर
द हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, इस भयंकर आग ने किसी को नहीं बख्शा। मैंडी मूर, एना फ़ेरिस, पेरिस हिल्टन, जेफ़ ब्रिजेस, बिली क्रिस्टल और संगीतकार डायने वॉरेन जैसी हस्तियों ने अपने घर खो दिए। इसके अलावा, बोज़ोमा सेंट जॉन, झेने आइको, म्यूजिक प्रोड्यूसर लू एडलर, हॉलीवुड जोड़ी स्पेंसर प्रैट और हेइडी मोंटाग, कैरी एल्वेस, कैमरन मैथिसन और रिकी लेक भी इस तबाही की चपेट में आ गए। जहां कभी ये खूबसूरत बंगले खड़े थे, वहां अब केवल जलती हुई राख और अधूरे सपने बचे हैं।
एलर्जी बन गई काल… CT स्कैन करते ही महिला को मिली ऐसी दर्दनाक मौत, डॉक्टर्स के भी छूटे पसीने