India News (इंडिया न्यूज), Nita Ambani New Look: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले एक खास डिनर का आयोजन किया गया था, जिसमें दुनिया भर से दिग्गज नेता और उद्योगपति पहुंचे। इस मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी उपस्थित थीं। इस आयोजन में नीता अंबानी का लुक खास तौर पर चर्चा में रहा है।
नीता अंबानी ने इस मौके पर कांचीपुरम सिल्क साड़ी पहनी जिसमें पारंपरिक भारतीय कारीगरी साफ झलक रही थी। यह साड़ी कांचीपुरम के ऐतिहासिक और धार्मिक प्रभावों से प्रेरित थी, जिसमें 100 से अधिक पारंपरिक पैटर्न थे। राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कारीगर बी. कृष्णमूर्ति द्वारा बुनी गई इस साड़ी का डिजाइन बहुत ही भव्य और शानदार था। साड़ी के साथ उन्होंने ब्लैक कलर का फूल स्लीव्स ब्लाउज पहना, जिसे मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिज़ाइन किया।
‘बेटियों को कंधा दीजिए, वरना 36 टुकड़ों में …’, ये क्या बोल गए कुमार विश्वास, मचा बवाल
नीता अंबानी ने अपने लुक को एक खास 200 साल पुराने नेकलेस से पूरा किया है। इस नेकलेस में एक तोते के आकार का पेंडेंट था, जिसे पन्ना, माणिक, हीरे और मोतियों से सजाया गया था। इसे लाल और हरे रंग के इनेमल के साथ कुंदन तकनीक का इस्तेमाल कर तैयार किया गया था। साथ ही उन्होंने इसी नेकलेस से मेल खाते हुए फिंगर रिंग और इयररिंग्स पहने थे, जो उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहे थे।
नीता अंबानी ने अपने मेकअप को मिनिमल रखा था, जिसमें विंग्ड आईलाइनर, ब्लश, न्यूड लिप शेड और आईशैडो का बेहतरीन इस्तेमाल किया गया था। उनके हेयरस्टाइल के रूप में स्लीक बन था, जो उनकी परफेक्ट फिजिक को और उभार रहा था। वहीं, मुकेश अंबानी ने भी इस मौके पर एक क्लासी लुक अपनाया था, जिसमें उन्होंने ब्लैक ब्लेजर, मैचिंग ट्राउजर, वाइट शर्ट और डार्क कलर की टाई पहनी थी। इस आयोजन में ट्रंप के करीबी समर्थक एलन मस्क, टिम कुक, मार्क जुकरबर्ग और जेफ बेजोस जैसे दिग्गज भी मौजूद हो सकते हैं, जो शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनने वाशिंगटन पहुंचे हैं।
शादी के बाद इतने महंगे हनीमून पर निकले Neeraj Chopra, चौंका देगी पत्नी हिमानी की नेटवर्थ
अराकान आर्मी म्यांमार का एक विद्रोही समूह है। वहीं, रखाइन प्रांत बांग्लादेश के साथ 271…
Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के…
Ulhasnagar Viral News: पति ने पहले अपनी पत्नी को नशीली दवा दी और उसके बाद…
Kolkata Rape And Muder Case में दोषी Sanjay Roy को उम्रकैद की सजा हुई तो…
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि आप…
Ram Charan Game Changer: राम चरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल…