India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्यप्रदेश के भोपाल से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, पूरा मामला ये है कि, भोपाल के जंगल में जिस लावारिस इनोवा कार से 10 करोड़ नकद और 52 किलो सोना बरामद हुआ था, उसके मालिक की पहचान हो गई है। इसका मालिक कोई और नहीं बल्कि वही पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा है, जिसके घर से एक दिन पहले हुई छापेमारी में 1.15 करोड़ नकद, आधा किलो सोना, हीरे, 50 लाख के जेवरात, चांदी की सिल्लियां और प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद हुए थे। इतना ही नहीं, उसके दफ्तर से 1.70 करोड़ रुपये नकद और प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी बरामद हुए।
सौरभ ने आरटीओ कांस्टेबल के तौर किए थे 7 साल काम
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, सौरभ ने आरटीओ कांस्टेबल के तौर पर सिर्फ 7 साल काम किया, जिसके बाद उन्होंने वीआरएस ले लिया और प्रॉपर्टी डीलिंग में हाथ आजमाया। लक्ष्मी ने उनका हाथ ऐसा थामा कि वे कुछ ही समय में अकूत संपत्ति के मालिक बन गए। तो वहीं दूसरी तरफ सौरभ के पिता सरकारी डॉक्टर थे, लेकिन 2015 में उनका निधन हो गया, जिसके बाद सौरभ को अनुकंपा के आधार पर परिवहन विभाग में नौकरी मिल गई। डीजी लोकायुक्त को सौरभ शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
करोड़ों का घर है सौरभ के पास
बता दें कि, सौरभ के जिस घर पर छापेमारी की गई, वह किसी आलीशान बंगले से कम नहीं है। घर की साज-सज्जा पर उसने करीब दो करोड़ रुपये खर्च किए। घर में बेशकीमती सेनेटरी झूमर और कई अन्य लग्जरी आइटम मिले, जिनकी कीमत लाखों में है। नौकरी से वीआरएस लेने के बाद सौरभ ने नेताओं और रसूखदार बिल्डरों से मिलीभगत कर कई नामी संपत्तियों में निवेश करना शुरू कर दिया।