India News(इंडिया न्यूज), PM Modi Kumbh Snan: महाकुंभ 144 साल बाद आया है इसमें भाग लेने के लिए हर एक व्यक्ति उत्साहित है। प्रत्येक दिन करोड़ों की संख्या में लोग पवित्र स्नान के लिए संगम तट पर जा रहे हैं। यहां आये सभी लोग अपने पापों से मुक्ति, आत्मिक शुद्धि और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति चाहते हैं। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 5 फरवरी को कुंभ स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि पीएम मोदी शाही स्नान की तिथि चुनने की बजाय 5 फरवरी को महाकुंभ स्नान के लिए क्यों जा रहे हैं। इस तिथि में ऐसा क्या खास है? इस बारे में हम लेख में आगे बात करने वाले हैं।
कुंभ स्नान के लिए 5 फरवरी को क्यों जा रहे PM मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी ने माघ पूर्णिमा और बसंत पंचमी की जगह 5 फरवरी को स्नान का फैसला इसलिए लिया क्योंकि इस दिन माघ महीने की गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि है। जिसे धार्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन स्नान, ध्यान और तप करना विशेष पुण्यदायी माना जाता है। आपको बता दें कि गुप्त नवरात्रि की यह तिथि पूजा-पाठ और अनुष्ठान के लिए बहुत उत्तम मानी जाती है।
CM Yogi on Arvind Kejriwal: दिल्ली में गंदगी का ढेर पड़ा हुआ है, AAP पर बरसे CM योगी | Election
क्या नामचीन हस्तियां कर चुकी हैं स्नान
वहीं शास्त्रों में कहा गया है कि माघ मास की अष्टमी तिथि पर पवित्र नदी में स्नान कर पितरों को जल, तिल, अक्षत और फल अर्पित करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही मोक्ष का मार्ग भी सुगम होता है। यही वजह है कि माघ मास की गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि शुभ फलदायी होती है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सुधा मूर्ति, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उद्योगपति गौतम अडानी, भाजपा सांसद रवि किशन, आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु, अभिनेता अनुपम खेर, कुमार विश्वास समेत कई नामचीन हस्तियों ने संगम स्नान किया है। इस संगम स्नान का विशेष महत्व माना गया है। शास्त्रों के अनुसार इस स्नान को जो कोई कर लेगा वो जन्मों जन्मों का पुण्य कमा लेगा।
BJP नेता ने गरीबों को कर दिए 11 लाख रुपये दान, मेरे घर में बहू नहीं, बल्कि बेटी आई है