India News (इंडिया न्यूज), Priyanka Chopra Los Angeles Wildfire: अमेरिका के कैलिफोर्निया में लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी भयंकर आग ने तबाही मचा कर रखी हुई है। एक हफ्ते पहले शुरू हुई यह आग अब तक पूरी तरह से नहीं बुझाई जा सकी है। इस भीषण आग में कम से कम 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं। आग के कारण 12,300 से ज्यादा इमारतें नष्ट हो चुकी हैं और 40,000 एकड़ से अधिक जमीन जलकर खाक हो गई है। इस आग का असर केवल आम नागरिकों तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि हॉलीवुड के कई मशहूर सितारे भी इससे प्रभावित हुए हैं।
प्रियंका चोपड़ा का दिल इस भीषण घटना से टूटा हुआ है। इस ग्लोबल आइकन ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए आग से पीड़ित लोगों की मदद के लिए अपील की है। प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि वे इस आग की वजह से हुए विनाश को लेकर गहरे सदमे में हैं, लेकिन वे अपने परिवार की सुरक्षा के लिए आभारी भी हैं। प्रियंका ने लिखा, “मेरा दिल भारी है, लेकिन मैं अपने परिवार के सुरक्षित होने के लिए आभारी हूं। कई दोस्त और सहकर्मी इस आग में अपना सब कुछ खो चुके हैं। इस आग ने न सिर्फ कई परिवारों को बेघर किया है बल्कि पूरे समुदायों को तबाह कर दिया है।”
प्रियंका ने अपनी पोस्ट में उस समय की स्थिति को भी बताया जब उन्होंने देखा कि कई लोग इस संकट में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद कर रहे हैं। फायरफाइटर्स, पहले सहायता देने वाले और वॉलंटियर्स को प्रियंका ने सलाम किया, जिन्हें उन्होंने असली नायक करार दिया। प्रियंका ने आगे बताया, “हम सभी को मिलकर उन लोगों की मदद करनी चाहिए जिन्होंने इस आग में अपना सब कुछ खो दिया है।”
प्रियंका ने अपनी पोस्ट में पीड़ितों के लिए दान देने की अपील भी की है। उन्होंने GoFundMe पेज और अन्य संगठनों के बारे में भी बताया है जो पीड़ितों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं। प्रियंका ने लोगों से कहा, “अगर आप दान देने का सोच रहे हैं तो आप @cafirefound, @baby2baby और @americanredcross जैसे संगठनों का भी समर्थन कर सकते हैं। हर छोटा-बड़ा योगदान मायने रखता है।” उन्होंने यह भी बताया कि अधिक जानकारी के लिए उनके बायो में लिंक उपलब्ध है। प्रियंका का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनके इस समर्थन और मदद के लिए उन्हें सराह रहे हैं।
कैलिफोर्निया की इस भीषण आग ने हजारों लोगों को बेघर कर दिया है। इस आग के कारण अब तक 12,000 से ज्यादा इमारतें पूरी तरह जलकर राख हो चुकी हैं, और करीब 3.19 लाख लोगों को अपनी जान बचाने के लिए घर छोड़ने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। लॉस एंजिल्स में यह आग एक भयंकर प्राकृतिक आपदा के रूप में सामने आई है, और इसका असर न सिर्फ आम लोगों पर पड़ा है, बल्कि हॉलीवुड स्टार्स भी इससे प्रभावित हुए हैं। प्रियंका चोपड़ा की अपील ने लोगों को और अधिक जागरूक किया है और वे अब पीड़ितों की मदद के लिए आगे बढ़ रहे हैं।
Team India New Batting Coach: टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद हेड कोच…
Signs of Bad Cholesterol: शरीर में गंदा कोलेस्ट्रॉल बढ़ते ही पैरों पर दिखाई देते है…
अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने अपना कामकाज बंद करने का फैसला किया है। हिंडनबर्ग वही…
India News(इंडिया न्यूज़)Maha Kumbh Engineer Baba: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में…
Laxmi Vilas Palace Owner: वडोदरा, गुजरात में स्थित लक्ष्मी विलास पैलेस को दुनिया का सबसे…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur News: राजस्थान में पानी की कमी को दूर करने के लिए…