India News (इंडिया न्यूज), Rajesh Khanna Dimple Kapadia Controversy: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का स्टारडम जितना चमकदार था, उनकी निजी जिंदगी उतनी ही मुश्किलों से भरी रही। 70 के दशक में जब उनका करियर ढलान पर था, तो यह उनके व्यक्तिगत जीवन को भी बुरी तरह प्रभावित करने लगा। पत्नी डिंपल कपाड़िया के साथ उनके रिश्ते बिगड़ने लगे और हालात इतने खराब हो गए कि डिंपल को अपने पति का घर छोड़ने तक का फैसला लेना पड़ा।
फिल्मों का न चलना पड़ गया था भारी
1973 का समय राजेश खन्ना के करियर के लिए बेहद मुश्किल भरा रहा। लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों और गिरते स्टारडम ने उन्हें तनाव में डाल दिया। इस निराशा से उबरने के लिए उन्होंने शराब और सिगरेट का सहारा लिया। लेकिन उनकी यह आदतें उनके परिवार पर भारी पड़ने लगीं। डिंपल ने कई बार अपने पति को समझाने की कोशिश की, लेकिन उनकी बातें अनसुनी कर दी गईं। इस दौरान राजेश खन्ना का गुस्सा और हिंसात्मक व्यवहार बढ़ने लगा।
सिगरेट से जलाने का किया खुलासा
डिंपल कपाड़िया ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि बुरे दौर से गुजर रहे राजेश खन्ना ने न सिर्फ उन पर हाथ उठाया, बल्कि गुस्से में उन्हें सिगरेट से जलाने तक की कोशिश की। उन्होंने बताया कि वो वक्त उनके लिए बेहद दर्दनाक था और वो इस माहौल में अब और नहीं रह सकती थीं।
बेटियों के साथ छोड़ा घर
राजेश खन्ना के बर्ताव से परेशान होकर डिंपल ने अपनी दोनों बेटियों के साथ घर छोड़ दिया था। इस कदम से उनका रिश्ता पूरी तरह टूट गया। हालांकि, बाद में दोनों ने कभी आधिकारिक रूप से तलाक नहीं लिया, लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी फिर कभी सामान्य नहीं हो सकी।
अंजू महेंद्रू से जुड़े रिश्ते भी रहे चर्चा में
डिंपल से शादी से पहले राजेश खन्ना का मॉडल और अभिनेत्री अंजू महेंद्रू के साथ सात साल लंबा रिश्ता रहा। जब उन्होंने अंजू को शादी के लिए प्रपोज किया, तो उन्होंने इनकार कर दिया। उनका इनकार करना राजेश खन्ना के लिए एक बड़ा झटका था।