India News (इंडिया न्यूज), Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए चाकू हमले के मामले में रोजाना एक नया मोड़ सामने आ रहा है। 16 जनवरी की रात सैफ अली खान के घर में हुए इस हमले के बाद पुलिस ने अब सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर खान के बयानों में अंतर पाया गया है। सैफ ने हाल ही में मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया है कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनका यह बयान करीना द्वारा पहले दिए गए बयान से मेल नहीं खाता है।
हमले की रात क्या हुआ?
सैफ अली खान ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि हमले की रात, जब वे 11वीं मंजिल पर थे, तभी उनके बेटे जेह अली खान की नैनी एलियामा फिलिप की चीख सुनाई दी। आवाज सुनकर वे और करीना कपूर भागकर बेटे के कमरे में गए। हालांकि, करीना ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि सिर्फ सैफ ही कमरे में गए थे। इस मामले में यह अंतर पुलिस के लिए एक पहेली बन गया है। सूत्रों के अनुसार, सैफ अली खान ने अपने बयान में पूरी घटना को विस्तार से बताते हुए कहा है कि हमलावर ने अचानक उन पर चाकू से हमला किया, जिससे उनकी दो सर्जरी करनी पड़ी हैं।
कपड़े और ब्लड सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए
मुंबई पुलिस ने घटना वाली रात सैफ और हमलावर शरीफुल इस्लाम के पहने हुए कपड़ों को जांच के लिए कब्जे में लिया है। अधिकारियों ने बताया कि हमलावर के कपड़ों पर खून के धब्बे मिले हैं, जिन्हें फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। इसके अलावा, सैफ का ब्लड सैंपल भी जांच के लिए लिया गया है, ताकि यह पुष्टि की जा सके कि कपड़ों पर मिला खून सैफ का ही है।
पुलिस के लिए बढ़ी चुनौती
सैफ और करीना के बयान अलग होने के कारण पुलिस की जांच को और जटिल बना दिया है। अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि सैफ और करीना के अलग-अलग बयान क्यों आए और इसमें कौन-सा पक्ष सही है। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस को यह समझने में मदद मिलेगी कि हमले की रात क्या हुआ था। फिलहाल, पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। सैफ अली खान इस समय अस्पताल से छुट्टी लेकर अपने घर पर हैं और घटना से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, पुलिस को अब फॉरेंसिक जांच से महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है।