India News (इंडिया न्यूज), Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुआ हमला हर दिन पेचीदा होता जा रहा है। हाल ही में इस केस में आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार किया गया है, जिसने अपना जुर्म भी कबूल किया है। वहीं, फोरेंसिक एक्सपर्ट प्रोफेसर दिनेश राव के दावे ने इस केस को एक नया मोड़ दे दिया है।

चाकू से नहीं हुआ हमला?

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, फोरेंसिक एक्सपर्ट प्रोफेसर दिनेश राव ने दावा किया है कि सैफ अली खान के शरीर पर मिले जख्म चाकू के नहीं, बल्कि बिना धार वाले हथियार के हैं। लीलावती अस्पताल की मेडिको-लीगल रिपोर्ट (MLC) के आधार पर, उन्होंने कहा कि जिस तरह की चोटें उन्हें लगीं हैं वे चाकू के वार से मेल नहीं खाती। रिपोर्ट में डॉक्टर भार्गवी पाटिल द्वारा जिन जख्मों का जिक्र किया गया है, वो किसी छड़ी जैसी वस्तु या धातु काटने वाली पतली आरी के इस्तेमाल से हुए हो सकते हैं।

एक झूठ से ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई जिंदगी, शादी टूटी, जॉब छूटा…टूटा दुखों का पहाड़, अब सैफ अली खान के घर के बाहर…

चाकू का टुकड़ा निकाला गया

इसके उलट, लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी के पास से 2.5 इंच लंबा चाकू का टुकड़ा निकाला है। डॉक्टरों ने इसका फोटो सबूत भी सोशल मीडिया पर साझा किया है। हालांकि, फोरेंसिक विशेषज्ञ के दावे पर अस्पताल ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

आरोपी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस की पूछताछ में आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम ने खुलासा किया कि उसने सैफ अली खान के घर में चोरी की योजना बनाई थी। आरोपी ने बताया कि इससे पहले वह शाहरुख खान के घर में भी चोरी की कोशिश कर चुका था, लेकिन वहां नाकाम रहा। सैफ के पेंटहाउस में मौजूद स्टाफ नर्स ने भी पुलिस को बताया कि हमलावर के पास छड़ी जैसी चीज और धातु काटने वाली आरी थी।

दस्तावेज बनाने के लिए की थी चोरी की कोशिश

आरोपी ने बताया कि उसे भारतीय दस्तावेज, जैसे आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र बनवाने के लिए पैसों की जरूरत थी। इन दस्तावेजों के बदले उससे बड़ी रकम मांगी गई थी। चोरी की योजना उसी जरूरत को पूरा करने के लिए बनाई गई थी। पुलिस अब उस शख्स की तलाश कर रही है, जिसने आरोपी से दस्तावेज बनवाने के नाम पर पैसे मांगे थे।

पुलिस कर रही हर पहलू की जांच

मुंबई पुलिस इस केस की जांच हर एंगल से कर रही है। फोरेंसिक रिपोर्ट और अस्पताल के दावों के बीच विरोधाभास ने जांच को और गहराई में ले जाने की जरूरत बढ़ा दी है। वहीं, आरोपी के नए खुलासे ने इस मामले में और भी पेचीदगियां जोड़ दी हैं।

जिसकी आंख से किसी की मौत पर भी नहीं निकला कभी एक आंसू, वही मुग़ल बादशाह बाबर क्यों एक खरबूजा देख पड़ा था रो?