India News (इंडिया न्यूज), Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 29 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। शुक्रवार, 24 जनवरी को आरोपी की पुलिस कस्टडी खत्म होने के बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जहां मामले की गंभीरता को देखते हुए हिरासत बढ़ाई गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में अब तक महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मिली है। संदिग्ध ने घटना में इस्तेमाल हुए हथियार के स्रोत और अन्य साथियों के बारे में कोई सहयोग नहीं किया है। जांच एजेंसियां अब भी उस जूते की तलाश में हैं, जिसे आरोपी ने अपराध के वक्त पहना था।

सीसीटीवी फुटेज से पहचान की कोशिश

पुलिस ने बताया कि अपराध स्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज का मिलान आरोपी के चेहरे से किया जा रहा है। इस काम के लिए आरोपी की हिरासत बढ़ाई गई है। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने अपराध के दौरान गमछे का इस्तेमाल किया था, जिसे बरामद कर लिया गया है। इस केस में कोलकाता निवासी खुकमोनी जहांगीर शेख का बयान भी दर्ज किया जाएगा। शेख के आधार कार्ड का इस्तेमाल आरोपी ने कोलकाता में सिम कार्ड खरीदने के लिए किया था। पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है।

Breaking News: भारत में घुसने वाली है Bangladesh-Pakistan की सेना? Yunus | Siliguri Corridor

वकील ने गिरफ्तारी को बताया गलत

आरोपी के वकील का कहना है कि सीसीटीवी में दिखने वाला व्यक्ति और उनका मुवक्किल अलग हैं। हालांकि, कोर्ट ने इसे खारिज करते हुए कहा कि रिकॉर्ड में ऐसी कोई बात नहीं मिली जिससे गिरफ्तारी को अवैध ठहराया जाए। पुलिस अब आरोपी के अन्य संभावित साथियों की जानकारी जुटाने और जांच को आगे बढ़ाने पर काम कर रही है। मामला गंभीर है और इसकी सुनवाई सत्र न्यायालय में होगी।

शेख हसीना की वजह से भारत आया था Saif Ali Khan का हमलावर, अब बाप बांग्लादेश में दिखा रहा ‘सियासी रंग, बोला- बेटे को छोड़ो वरना…