India News (इंडिया न्यूज), Saif Ali Khan Attack Case: मुंबई में सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद के पिता ने इस मामले में अपना बयान दिया है। उन्होंने अपने बेटे को बिलकुल निर्दोष बताया है। आरोपी के पिता मोहम्मद रुहुल अमीन फकीर ने कहा है कि उनका बेटा सिर्फ हमलावर जैसा दिखता है, लेकिन उसने कोई अपराध नहीं किया। उन्होंने बांग्लादेश सरकार से मदद की गुहार लगाने की बात कही है।
बेटे की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए
रुहुल अमीन ने बताया कि उन्हें बेटे की गिरफ्तारी की जानकारी यूट्यूब चैनलों और पत्रकारों से मिली है। उनका दावा है कि सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाले हमलावर के लंबे बाल हैं, जबकि उनके बेटे को लंबे बाल रखना पसंद नहीं है। उन्होंने कहा, “मेरा बेटा बेकसूर है। उसे सिर्फ शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। मैं बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय से संपर्क कर उसके बचाव की अपील करूंगा।”
इस एक्ट्रेस संग Emiway Bantai ने गुपचुप रचाई शादी, दुल्हन की तस्वीर देख हैरत में फैंस
भारत आने की वजह पर दी सफाई
बांग्लादेश के रहने वाले रोहुल अमीन ने कहा कि उनका बेटा शरीफुल, भारत में अवैध तरीके से आया था, लेकिन उसका किसी अपराध में हाथ नहीं है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में उनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि के कारण उनके परिवार को परेशान किया गया। रोहुल अमीन बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के सदस्य हैं, जो खालिदा जिया की पार्टी है। खालिदा जिया, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्षी नेता हैं। रोहुल अमीन का आरोप है कि जब शेख हसीना की सरकार सत्ता में थी, तब उनके परिवार को बीएनपी से जुड़े होने की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसी वजह से उनका बेटा शरीफुल बांग्लादेश छोड़ने पर मजबूर हो गया था।
कैसे पहुंचा भारत?
रोहुल अमीन ने आगे बताया कि, शरीफुल ने 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और बांग्लादेश में एक एजेंट की मदद से अप्रैल 2024 में भारत आया। मुंबई पुलिस के अनुसार, वह दावरी नदी के रास्ते मेघालय, असम और पश्चिम बंगाल होते हुए मुंबई पहुंचा। यहां उसने रेस्तरां और बार में काम किया। रोहुल अमीन ने यह भी कहा कि शरीफुल भारत में रहते हुए अवैध तरीके से पैसे भेजता रहा, लेकिन वह अपराधी नहीं है। उन्होंने बताया कि सैफ अली खान पर हमले के बाद भी उनकी बेटे से बात हुई थी। रोहुल अमीन ने कहा कि उनके बेटे को भारत में अवैध रूप से रहने के कारण आसानी से निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि उनका बेटा केवल अच्छी जिंदगी और कमाई की उम्मीद में भारत आया था। अब वह न्याय की गुहार लगा रहे हैं और बेटे की बेगुनाही साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। यह खबर हालिया घटनाओं और बयानों पर आधारित है।
सैफ अली खान पर हुआ हमला
यह मामला 16 जनवरी का है, जब सैफ अली खान के घर में घुसकर एक हमलावर ने चाकू से उन पर हमला कर दिया था। इस घटना में सैफ गंभीर रूप से घायल हुए थे। उनकी रीढ़ की हड्डी में चाकू फंसा मिला था। फिलहाल, सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और उनकी हालत में सुधार है। मुंबई पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। शरीफुल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य सुराग जुटाने में लगी है। वहीं, आरोपी के पिता ने बेटे की रिहाई के लिए हरसंभव कोशिश करने का संकल्प लिया है।