India News (इंडिया न्यूज), Saif Ali Khan Case: सैफ अली खान का नाम फ़िल्मी दुनिया में अच्छा-खासा है। सैफ अली खान के घर में घुसना आसान बात नहीं हैं। लेकिन फिर भी उनका हमलवार सभी CCTV कैमरा, सिक्योरिटी गार्ड्स को मात देकर उनपर हमला करने में सक्सेसफुल रहा। सैफ अली खान के घर में वह कैसे घुस गया यह अभी तक पूरी तरह साफ नहीं हैं। दरससल, बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसने वाले आरोपी शरीफुल शहजाद ने अपने मिशन को अंजाम देने के लिए 12 हजार रुपये खर्च किए और 3 भारतीय एजेंट्स की मदद ली थी। 16 जनवरी को हुए इस मामले ने पुलिस को चौंका दिया, जब जांच में हर दिन नए-नए खुलासे सामने आने लगे।
बांग्लादेश से भारत पहुंचा हमलवार
शहजाद ने पुलिस को बताया कि वह बांग्लादेश से भारत में दावकी नदी के जरिए अवैध रूप से घुसा था। उसके साथ 4-5 अन्य बांग्लादेशी लड़के भी थे। भारत में प्रवेश करवाने के लिए उसने पहले एजेंट को 4 हजार रुपये दिए। इस एजेंट ने उसे दावकी नदी पार करवाई।
कोलकाता पहुंच तैयार कराए दस्तावेज
दूसरे एजेंट को भी आरोपी ने 4 हजार रुपये दिए, जिसने उसे कोलकाता तक पहुंचाया। यहां तीसरे एजेंट ने फर्जी दस्तावेजों की मदद से उसका आधार कार्ड बनवाया। इसी आधार कार्ड से उसने एक सिम कार्ड भी हासिल किया।
मुंबई पहुंचने में खर्च किए ढाई हजार रुपये
आरोपी ने कुछ दिन कोलकाता में रुकने के बाद तीसरे एजेंट को ढाई हजार रुपये देकर मुंबई तक का सफर तय किया। ठाणे में उसे एक रेस्तरां में नौकरी भी मिली, जिसके लिए उससे डेढ़ हजार रुपये अतिरिक्त लिए गए।
सैफ के घर तक कैसे पहुंचा आरोपी?
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी सैफ अली खान के घर में कैसे घुसा। सीसीटीवी और सिक्योरिटी को चकमा देने में वह कैसे कामयाब रहा, यह फिलहाल रहस्य बना हुआ है। पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है और उससे जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
बस गुड़ का ये एक टुकड़ा पलट कर रख देगा आपकी किस्मत, दो गुना हो जाएगा कुबेर का खजाना!