India News (इंडिया न्यूज),  Sara Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपनी बेहतरीन एक्टिंग और फिल्मों के चलते दर्शकों के बीच खास जगह बना चुकी हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था जब उनके करियर में बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। यह मामला उनकी डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ की शूटिंग के दौरान हुआ, जब डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने सारा पर 5 करोड़ रुपये का हर्जाना लगाया था।

दो फिल्मों की डेट क्लैश बना विवाद की जड़

सारा अली खान ने 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ भी साइन कर ली थी। दोनों फिल्मों की शूटिंग डेट्स आपस में टकराने लगीं, जिसका असर ‘केदारनाथ’ की प्रोडक्शन पर पड़ा। डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने इसे कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन बताया और सारा को कोर्ट में घसीटा।

‘ऐसी बेवकूफी…’, ट्विंकल खन्ना ने करीना कपूर को लेकर किया बड़ा खुलासा! सैफ अली खान मामले पर भड़की एक्ट्रेस

सैफ और करण जौहर ने सुलझाया मामला

इस विवाद ने सारा को काफी परेशान कर दिया। मामला बढ़ने पर सारा ने अपने पिता सैफ अली खान को इसकी जानकारी दी। सैफ अली खान और फिल्म निर्माता करण जौहर ने मामले में हस्तक्षेप किया और अभिषेक कपूर से बातचीत कर मामले को सुलझाया। आखिरकार, कोर्ट का चक्कर लगाए बिना यह विवाद शांत हो गया।

सारा का फिल्मी सफर

सारा ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही फिल्मों में कदम रखा। उन्होंने 2016 में न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। उनके पिता सैफ चाहते थे कि सारा पहले पढ़ाई करें और फिर अपने एक्टिंग के सपने को पूरा करें। ‘केदारनाथ’ में सारा के अभिनय को सराहा गया और इसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद उन्होंने ‘सिंबा’, ‘लव आजकल’, ‘अतरंगी रे’ और ‘जरा हटके जरा बचके’ जैसी फिल्मों में काम किया।

इस IFS अफसर की खूबसूरती के सामने पानी भरती हैं जाह्नवी-आलिया