संबंधित खबरें
Viral Video: कलियुग में कृष्ण बनकर आई गुजरात पुलिस, अपराधियों को भेजा जेल, फिर किया ऐसा काम, नतमस्तक हो गए गृहमंत्री
Jeet-Diva Pre Wedding Video: जीत-दीवा की शादी में दलेर मेहंदी के बेटे ने जमाया रंग, पंजाबी बीट्स पर जमकर झूमे दूल्हा-दुल्हन
शादी के कुछ महीनों बाद ही फूट-फूटकर रोने लगी बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, बद से बदतर हुई हालत! बोलीं- 'पति करता है…'
कौन है यह मिस्ट्री गर्ल? जिसे बताया जा रहा है यशस्वी जायसवाल की प्रेमिका, कैसे जुड़ा दोनों का नाम?
नसों पर परत बनकर जम चुका है कोलेस्ट्रॉल? रात में पी लें ये जूस…सुबह मोम बनकर बह जाएगा फैट
बंदर ने सोते हुए शेर पर बरसाए डंडे, पीछे भागा तो निकल गई चीख, Video देखकर आंखों पर नहीं होगा यकीन
Shaniwar Urad Daal Ke Upay
India News (इंडिया न्यूज), Shaniwar Urad Daal Ke Upay: कल शनिवार है आपके पास अपनी सभी चिंताओं से मौका पाने का यह एक अच्छा अवसर है। दरअसल, शनिवार का दिन हिंदू धर्म में शनिदेव की पूजा के लिए विशेष माना जाता है। शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता है। शनिदेव व्यक्ति के कर्मों के अनुसार उसे अच्छे या बुरे का फल देते हैं। अगर किसी की कुंडली में शनि दोष हो, जैसे शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या, तो उसे मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
लेकिन, अगर कुछ खास उपाय किए जाएं, तो शनिदेव की कृपा प्राप्त की जा सकती है, जिससे जीवन में सुख-समृद्धि आ सकती है। एक ऐसा प्रभावशाली उपाय उड़द की दाल से जुड़ा है, जिसे शनिवार के दिन किया जा सकता है। इस उपाय से शनि दोष के प्रभाव को कम किया जा सकता है और आर्थिक स्थिति में सुधार भी हो सकता है।
शनिवार के दिन उड़द दाल के ये विशेष उपाय करने से न सिर्फ शनि दोष से मुक्ति मिलती है, बल्कि आर्थिक तंगी भी दूर हो सकती है। अगर आपके भाग्य ने आपका साथ नहीं दिया और हर काम में रुकावट आ रही है, तो शनिवार को उड़द की दाल के दो साबुत दाने लें। इन पर एक चुटकी दही और सिंदूर डालकर इन दानों को पीपल के पेड़ के नीचे रखें। यह उपाय लगातार 21 शनिवार तक करें, इसके बाद दुर्भाग्य का असर कम होने लगेगा।
अगर आपकी कुंडली में शनि दोष है, तो उड़द की दाल के चार दाने लें और इन्हें सिर से तीन बार उल्टा घुमाकर कौवों को खिला दें। इस उपाय को 7 शनिवार तक नियमित रूप से करें, इससे शनि दोष का प्रभाव समाप्त होगा। साथ ही, आप चाहें तो इस दाल को किसी गरीब या जरूरतमंद को दान भी कर सकते हैं, जिससे आपको लाभ होगा।
आर्थिक तंगी से परेशान लोगों के लिए भी यह उपाय बेहद लाभकारी है। शनिवार के दिन एक बर्तन में सरसों का तेल भरकर उसके अंदर उड़द की दाल के गुलगुले बनाएं और कुत्तों को खिलाएं। यह उपाय विशेष रूप से काले कुत्ते को खिलाने पर अधिक प्रभावी होता है। इस उपाय से पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं।
अगर आप जीवन में ज्यादा धन कमाने की चाह रखते हैं, तो उड़द की दाल को पीसकर दो बड़े बनाएं। इन बड़ों पर दही और सिंदूर लगाकर इन्हें पीपल के पेड़ के नीचे रखें और बिना पीछे मुड़कर वहां से चले जाएं। इसे लगातार 21 शनिवार तक करने से धन की वृद्धि होती है और नए व्यापारिक अवसर मिलते हैं।
नौकरी में प्रमोशन या बिजनेस में लाभ की चाह रखने वालों के लिए भी उड़द दाल का उपाय लाभकारी है। चार उड़द दाने लेकर शनिदेव की पूजा करें और इन दानों को अपनी जेब में रखें। इससे नौकरी और व्यवसाय में तरक्की होती है। इन उपायों को अपनाकर शनि के प्रभाव से मुक्ति पाई जा सकती है और जीवन में सुख-समृद्धि का वास हो सकता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.