India News (इंडिया न्यूज), Social Media Viral Video:  सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, यह कहना मुश्किल है। हाल ही में एक वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया, जिसमें एक शख्स सड़क पर घूमता और अजीब हरकतें करता नजर आ रहा है। हैरानी की बात यह है कि इस शख्स को देखकर लोग घबरा गए, क्योंकि वह बिल्कुल आदिमानव की तरह दिख रहा था। वीडियो के वायरल होते ही फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई कि आखिर यह रहस्यमयी शख्स कौन है?

वीडियो में दिखा जाना-माना सुपरस्टार

शुरुआत में इस शख्स को कोई पहचान नहीं पाया, लेकिन जब वीडियो को गौर से देखा गया तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। यह कोई आम व्यक्ति नहीं बल्कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान थे। आमिर खान, जिनका मुंबई में करोड़ों का आलीशान बंगला है, इस लुक में इतने अलग नजर आ रहे थे कि उन्हें पहचानना लगभग नामुमकिन था। वीडियो में आमिर खान को ब्राउन रंग की खाल जैसी पोशाक पहने हुए देखा गया, जिससे वह बिल्कुल आदिमानव जैसे लग रहे थे। वे सड़क पर घूमते हुए लोगों को चौंकाते नजर आए और यहां तक कि कुछ चीजें फेंकते भी दिखे। इस लुक में उनका हावभाव और बॉडी लैंग्वेज भी पूरी तरह बदली हुई थी, जिससे लोग दंग रह गए।

इस तरह लॉस एंजेलिस में आग से बची Meryl Streep, हॉलीवुड की मूवी से कम नहीं हैं कहानी

क्यों लिया आमिर खान ने यह अवतार?

वीडियो के वायरल होने के दो दिन बाद आखिरकार खुद आमिर खान ने इस रहस्य से पर्दा उठाया। उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें वे मेकअप रूम में बैठे हुए नजर आए। इस वीडियो में दिखाया गया कि कैसे उन्होंने प्रोस्थेटिक्स और मेकअप की मदद से आदिमानव का लुक अपनाया। हालांकि, आमिर खान ने यह खुलासा नहीं किया कि उन्होंने यह रूप किसी फिल्म के लिए धारण किया है या यह किसी खास प्रोजेक्ट का हिस्सा है। लेकिन उनके इस लुक ने फैंस के बीच जबरदस्त उत्सुकता बढ़ा दी है।

सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा वीडियो

आमिर खान का यह नया अवतार सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस उनकी ट्रांसफॉर्मेशन स्किल्स की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ लोग यह जानने को बेताब हैं कि आखिर यह लुक किस फिल्म या विज्ञापन का हिस्सा है। आमिर खान, जो ‘3 इडियट्स’, ‘दंगल’ और ‘तारे ज़मीन पर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं, हमेशा अपने किरदारों के लिए गहरी मेहनत और डेडिकेशन के लिए जाने जाते हैं। उनका यह नया अवतार भी यही दर्शाता है कि वे अपने हर किरदार में जान डालने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

Tina Dutta बिना शादी किए बनेंगी मां, खुद खोला सबसे बड़ा प्लान, बोलीं- ‘बच्चे के लिए पति जरूरी नहीं’