India News (इंडिया न्यूज़), Viral Video: उत्तरप्रदेश के 9 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव को लेकर वोट डाले गए। हालांकि उत्तरप्रदेश के कई मतदान केंद्रों से पुलिस द्वारा मुस्लिम वोटरों को रोककर उनका चेकिंग करने का आरोप लगाया गया है। इसके बाद मतदान में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए मुस्लिम भीड़ ने हिंसा की। इस हिंसा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो में एक पुलिस इंस्पेक्टर हाथ में पिस्तौल लिए नजर आ रहा है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इसे मतदाताओं को डराने की कोशिश बताया है और इंस्पेक्टर को निलंबित करने की मांग की है।

मुजफ्फरनगर पुलिस ने आरोपों का किया खंडन

उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा वीडियो शेयर करने के बाद मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर पुलिस ने इन आरोपों का खंडन किया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अखिलेश यादव पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार (20 नवंबर 2024) रात 10 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर किया। 23 सेकंड के इस वीडियो में कई महिलाएं पुलिसकर्मियों के सामने खड़ी हैं। वे गोली न चलाने की मांग कर रही हैं और तुरंत कुछ रोकने का आश्वासन दे रही हैं। वहीं पुलिस इंस्पेक्टर को पिस्तौल थामे दूर खड़े कुछ लोगों को चेतावनी देते हुए सुना जा सकता है। नीचे सड़क पर कई पत्थर पड़े नजर आ रहे हैं। 

‘ज़ुल्मी हुक्मरानों ने ला दिया है ऐसे हालातों में…’; शायराना अंदाज में BJP पर अखिलेश यादव ने बोला हमला

सोशल मीडिया यूजर ने शेयर किया पूरा वीडियो

अखिलेश यादव के इस पोस्ट पर लोगों ने सच्चाई उनके सामने रख दी है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पोस्ट के नीचे 1 मिनट 48 सेकंड की घटना का पूरा वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में भीड़ को दंगा करते और पुलिसकर्मियों पर हमला करते देखा जा सकता है। वीडियो में कई महिलाएं घरों की छतों पर खड़ी हैं। हमले से बचने के लिए पुलिसकर्मी दीवारों के पीछे छिप रहे हैं। डेढ़ मिनट के वीडियो के अंत में पुलिसकर्मी हाथ में पिस्तौल लेकर दंगाइयों को खदेड़ने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

अखिलेश यादव को जवाब देते हुए अजय प्रताप सिंह ने लिखा, “भैया, आप क्लिप कटर बन गए हैं, पहले पूरा वीडियो अपलोड कर दिया, बाद में पता चला कि पथराव साफ दिख रहा है, इसलिए धीरे-धीरे वीडियो को क्रॉप करके उतना ही अपलोड कर दिया जितना प्रोपेगेंडा में फिट हो रहा था।” कमोबेश इसी तरह के आरोप अखिलेश यादव पर जितेंद्र प्रताप सिंह और लाला आदि हैंडल से लगाए गए हैं।

 

हिमाचल हाउस के बाद बीकानेर हाउस की होगी कुर्की, कोर्ट ने दिए आदेश ; जानें वजह