India News (इंडिया न्यूज), Encounter in Meerut : यूपी के मेरठ में एक पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने वाले राक्षस को पुलिस ने एनकाउंटर कर मार गिराया है। आरोपी का नाम नईम है पुलिस ने उसके सिर पर 50,000 का ईनाम भी रख रखा था। नईम पर आरोप था कि उसने अपने सौतेले भाई उसकी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर डाली थी। पिछले 15 दिनों से पुलिस उसीक तलाश में छापे मारी कर रही थी। जब उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया तो सामने आया कि उसने अलग-अलग राज्यों में कई हत्याओं और आपराधिक घटनाओं का अंजाम दे चुका है।

लंबे समय से वह पुलिस को चकमा दे रहा था। जानकारी के मुताबिक पुलिस और नईम के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की गोली नईम को जाकर लग गई। इसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

रंग लाई PM Modi और Trump की दोस्ती, अमेरिका ने लौटाया मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड, अब पाकिस्तान रोएगा खून के आंसू

अपने ही भाई के परिवार को किया खत्म

इसी साल 2025 की शुरूआत में मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में नईम का सौतेला भाई मोईन अपनी पत्नी आसमा और तीन बेटियों के साथ रहता था। एक दिन किसी ने मोईन के घर में घुसकर किसी ने पूरे परिवार का कत्ल कर दिया। बाद में पुलिस जांच में पता चला कि इस कांड के पीछे उधार की रकम वापस न लौटने को लेकर नईम ने अपने सौतेले भाई मोईन के पूरे परिवार की हत्या कर डाली। पुलिस पिछले करीब 15 दिनों से नईम की तलाश में जुटी थी। जब नईम का आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्यों में उसे पर हत्या के मुकदमे सामने आए।

वेश बदलकर करता था वारदात

पुलिस के मुताबिक आरोपी नईम वेश बदलकर हत्या की वारदात को अंजाम देने में माहिर था। इस कांड से पहले भी वो कई वारदातों को अंजाम दे चुका था। उसने कई राज्यों में अपराध किए थे। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी की थी। इस दौरान बदमाश और पुलिस के बीच भी मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से गोलियां चली और फिर नईम पुलिस की गोली लगने के कारण घायल हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल भिजवाया गया. जहां उसकी मौत हो गई। फिलहाल मेरठ पुलिस इस एनकाउंटर को लेकर विधिक कार्रवाई में जुटी है।

महाराष्ट्र में फिर मचेगा सियासी घमासान, संजय राउत के इस दावे से शिंदे की फूल गई सांसें, पर्दे के पीछे का ‘सीक्रेट प्लान’ हुआ लीक