India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: दिवाली खत्म हो गई है, लेकिन पटाखे फोड़ने का क्रेज खत्म नहीं हो रहा है। दरअसल हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, आजकल शादियों का सीजन चल रहा है। सबको पता है कि, हम भारतीय विदेशियों से कहीं ज्यादा खर्च करते है और वो खर्च का एक हिस्सा पटाखों और बैंड बाजों पर जाता है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाल ही में एक शख्स शादी की बारात में अनार जलाता हुआ नजर आया (Man burn cracker in mouth video), लेकिन उसने ऐसा जोखिम भरा काम किया कि हर कोई देखकर हैरान है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपने मुंह में पटाखा फोड़ता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @anishyadav7074 द्वारा शेयर किया गया है। जिसमें एक शख्स शादी की बारात में नाच रहा है, और पटाखा भी जला रहा है। लेकिन उसका अनार (पटाखा का एक प्रकार है) जलाने का तरीका इतना अजीब है कि हर कोई देखकर हैरान है। इसलिए जब भी पटाखे जलाएं तो हमेशा अपनी और दूसरों की सुरक्षा का ख्याल रखें।

‘बंटोगे तो लुटोगे…’, महापंचायत में राकेश टिकैत ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी, किसानों से की ये अपील

वीडियो हो रहा वायरल

वायरल वीडियो में शख्स अनार को मुंह में रखता है और फिर माचिस से उसमें आग लगाना शुरू कर देता है। जैसे ही अनार में आग लगती है, वह उसे निकालकर फिर से मुंह में डाल लेता है और बाकी बारातियों के बीच नाचने लगता है। अनार की चिंगारी उसके साथ-साथ बाकी लोगों पर भी पड़ती है, जिससे वो लोग अपनी जान बचाने के लिए दूर भागते नजर आते हैं। बाद में शख्स अनार को हटा देता है और दूसरे लोग भी उसे ऐसा करने से रोकने के लिए वहां आ जाते हैं। 

अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं

हम आपको बता दें कि, इस वीडियो को 27 लाख व्यूज मिल चुके हैं, जबकि कई लोगों ने कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दी है  एक ने कहा- “कभी-कभी ये फट भी जाता है, इससे दूर रहो!” एक ने कहा- “अगर ये फट गया तो सारे दांत गिर जाएंगे”, एक यूजर ने कहा- “इसका सीधा कनेक्शन यमराज से है!” वहीं, एक शख्स ने कहा कि भारत बिल्कुल भी शुरुआती लोगों के लिए नहीं है!

PM Modi के मजबूत नेतृत्व के सामने झुकी अमेरिका, बदलना पड़ा ये कानून, मुंह ताकते रह गए जिनपिंग-शहबाज