होम / Land For Job Case: सीबीआई ने अदालत में कहा जल्द दाखिल होगा पूरक आरोपपत्र, 8 मई को अगली सुनवाई

Land For Job Case: सीबीआई ने अदालत में कहा जल्द दाखिल होगा पूरक आरोपपत्र, 8 मई को अगली सुनवाई

Sailesh Chandra • LAST UPDATED : March 29, 2023, 11:31 am IST

इंडिया न्यूज, लीगली स्पीकिंग डेस्क: नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में बुधवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने कहा की इस मामले में वो 2 से 3 हफ्ते में पूरक आरोपपत्र दाखिल करेगी। वही आज अदालत में राबड़ी देवी और मीसा भारती मौजूद रही, जबकि लालू प्रसाद यादव ने स्वास्थ्य के आधार पर पेशी से छूट मांगी थी। अदलात 8 मई को मामले की अगली सुनवाई करेगा।

इससे पहले 15 मार्च को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने राजद सुप्रीमो लालू यादव, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा यादव को जमानत दे दी थी। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 27 फरवरी को लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती समेत सभी 16 आरोपियों को समन जारी किया था और 15 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था।

दरसअल 2004 से 2009 के दौरान रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर रेलवे में नौकरी के बदले लोगों से जमीन लेने का आरोप है। आरोप है कि लालू परिवार को ये जमीन उपहार में दी गई या कम कीमत पर बेच दी गई। सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में आरोप लगाया है कि रेलवे की ग्रुप-डी में भर्ती के लिए भारतीय रेलवे के निर्धारित मानदंडों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए रेलवे में अनियमित नियुक्तियां की गईं।

Also Read

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.