लाइफस्टाइल एंड फैशन

फेस पर से टैनिंग हटाने के लिए करें ये घरेलू उपाय, रिजल्ट देख चौंक जाएंगी आप

India News(इंडिया न्यूज), Home Remedies for remove Tanning: गर्मी का मौसम में टैंनिग होना आम बात है। गर्मी के मौसम में त्वचा पर कई तरह की परेशानियां होने लगती है। गर्मी के मौसम में धूप में थोड़ी देर भी खड़े हो जाने से ही आपकी त्वचा काली पड़ने लगती है। इसलिए धूप में जाने से पहले शरीर को पूरी तरह से कवर करना जरूरी होता है। इस समय मार्केट में कई ब्रांड के सन क्रीम और टैनिंग रिमूवर क्रीम आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन आप मार्केट में मिलने वाली सन क्रीम का इस्तेमाल नहीं करते है तो आप घर के किचेन में ही रखे खामानों से टैनिंग हटा सकते है। टैंनिग हटाने के यह उपाय नैचुरल और बहुत ही कारगार होते हैं। आइए जानते है इन घरेलू उपाय के बारे में।

खीरा: खीरा को कद्दूकस करके इसका रस निकाल लें,उसके बाद इसमें गुलाब जल और नींबू के रस की बूंदे मिलाएं. फिर इसको रूई की मदद से चेहरे और गर्दन पर लगाए। 10 मिनट बाद इसको धुल लें।

आलू: आलू को त्वचा से सन टैन हटाने का एक कारगर घरेलू उपचार माना जाता है। इस पेस्ट के लिए आपको तीन कच्चे आलूओं का पेस्ट तैयार करना होगा। इसे धूप की वजह से काली पड़ गई त्वचा पर लगाए.

हल्दी और बेसन मिलाकर लगाएं: हल्दी और बेसन के फेस पैक से टैनिंग को आसानी से हटाया जा सकता है। इसके लिए आपको एक कटोरी में दो चम्मच बेसन और इसमें थोड़ी सी हल्दी मिलाकर इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 10 मिनट के बाद इसको को धोकर साफ कर लें। इससे आपको टैंनिग हटाने में मदद मिलेगी।

कच्चा दूध: कच्चा दूध भी कच्चा दूध हटाने में बहुत कारगार होता है। इसमें नींबू का रस और हल्दी को मिलाकर तैयार किया जाता है। इसको धूप से टैंन हुए एरिया पर लगाएं और पेस्ट सूख जाने के बाद धो लें। इसको लगाने के बाद आपको अपने त्वचा में निखार दिखाई देगा।

टमाटर: टमाटर त्वचा से सन टैन हटाने का एक कारगर माना जाता है। जब आप बाहर से घर में आए तो तुरंत इसे काटकर टैंनिग हुई त्वचा पर लगा लें। इसको फिर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे आपकी टैनिंग तुरंत खत्म हो जाएगी।

जवां और निखार चेहरा पाने के लिए अपने स्किन केयर में शामिल करें Chocolate, नहीं पड़ेगी मेकअप की जरूरत

Ankita Pandey

Recent Posts

गजब ही है! इस शहर में बंदूक अपने पास रखने पर नहीं है कोई बैन, उल्टा हथियार साथ में रखने का बना हुआ है कानून

दिलचस्प बात यह है कि हर किसी को कानून का पालन करने की आवश्यकता नहीं…

1 minute ago

‘नहीं हटाउंगी बुर्का’ हाईकोर्ट के जज से भिड़ गई मुस्लिम महिला वकील, जब मंगवाई गई रिपोर्ट तो…

High Court Refused To Hear Of Lawyer Wearing Hijab: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जज…

10 hours ago