India News(इंडिया न्यूज), Aloe Vera Gel Benefits: एलोवेरा जेल न सिर्फ त्वचा के लिए फायदेमंद है बल्कि ये आपको स्वस्थ भी रखता है। आप इसका इस्तेमाल कई तरह से कर सकते हैं। एलोवेरा में भरपूर मात्रा में विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। ये सभी पोषक तत्व आपकी त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।
एलोवेरा आपकी त्वचा को पोषण देने के साथ ही उसे हाइड्रेट भी रखता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। ये पिंपल्स, मुंहासे और दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करते हैं। चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा ग्लोइंग और मुलायम बनी रहती है। वहीं एलोवेरा में कुछ ऐसे तत्व भी मौजूद होते हैं जो त्वचा की रंगत को निखारने का काम करते हैं. नेचुरल ग्लोइंग स्किन के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कई तरह से कर सकते हैं।
अगर आप रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल लगाते हैं तो आपको इससे ज्यादा फायदे मिलेंगे। क्योंकि रात को त्वचा खुद ही ठीक हो जाती है. ऐसे में सुबह उठने के बाद आपका चेहरा खिली-खिली नजर आएगी। आइए जानते हैं ग्लोइंग स्किन के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल किन-किन तरीकों से कर सकते हैं।
रात को सोने से पहले आप एलोवेरा जेल से अपना चेहरा साफ कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच नारियल का तेल मिला लें। अब आप इस तैयार मिश्रण से अपना चेहरा साफ कर सकते हैं। इसके लिए कॉटन की मदद से अपना चेहरा साफ करें। ये दोनों चीजें आपके चेहरे को गहराई से साफ करेंगी। इससे चेहरा साफ तो होगा ही साथ ही पोषण भी मिलेगा।
शहद में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। यह आपकी त्वचा को अंदर से नमी और पोषण प्रदान करता है। एलोवेरा जेल और शहद के इस्तेमाल से दाग-धब्बों के निशान दूर होते हैं। इसे बनाने के लिए एक चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच शहद मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और कम से कम 2-3 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद चेहरा धो लें और कोई भी मॉइश्चराइजर भी लगाएं।
रात को सोने से पहले आप एलोवेरा जेल और गुलाब जल का मिश्रण भी लगा सकते हैं। इन दोनों को अच्छे से मिलाएं और कॉटन की मदद से चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सुबह उठकर अपने चेहरे को पानी से धो लें। ऐसा रोजाना करने से चेहरे की रंगत निखर जाएगी।
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi: राजधानी दिल्ली के उपभोक्ताओं का नए साल में बिजली बिल कम आयेगा।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Auraiya News:बच्चों की परवरिश में घर वालो का बहुत बड़ा योगदान होता…
India News(इंडिया न्यूज़),Jhansi: शुक्रवार शाम घर से सब्जी लेने निकली महिला को कार चलाना सीख…
India News (इंडिया न्यूज)UP Weather: UP में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पंजाब में…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Snowfall: सोलंगनाला में बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने दिनभर मस्तियां की,…