India News (इंडिया न्यूज़), Ambani House-Antilia, दिल्ली: देश के सबसे अमीर या फिर कहें रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी का मुंबई वाला घर जो भी देखता रहै वह देखता ही रह जाता है। इस घर में मुंकेश अंबानी के साथ उनकी पत्नी नीता अंबानी और उनके बच्चे रहते है। वहीं अंबानी परिवार ने अपने इस प्यार घर का नाम एंटीलिया रखा है। वहीं लोगों के अदंर यह सवाल आना लाजमी है कि अंबानियो का यह घर कितने का है और किसके द्वारा बनाया गया है।
इसके साथ ही बता दें कि एंटीलिया दुनिया का सबसे महंगा निजी आवास है। जिसकी कीमत 15,000 करोड़ रुपये की है। इसके साथ ही घर के नाम के बार में बताए तो मुकेश और नीता अंबानी ने अपने घर का नाम एक द्वीप के नाम पर रखा है। घर के अदंर 27 मेजिलें है और इसकी ऊंचाई 173 मीटर यानी की 568 फीट की है। इसके साथ ही घर की पूरी संरचना 37,000 वर्ग मीटर मके क्षेत्र में फैली हुई है। इसके साथ ही एंटीलिया में 168 कारों के लिए गैराज की सुविधा है, इसके साथ ही एक बॉलरूम, 9 हाई स्पीड लिफ्ट, 50 सीटों वाला थिएटर, टैरेस गार्डन, स्विमिंग पूल, स्पा, हेल्थ सेंटर और एक मंदिर भी घर के अदंर मौजूद है।
इसके साथ ही बता दें कि अमेरिका स्थित फर्म पर्किन्स एंड विल और लॉस एंजिल्स स्थित एक निर्माण कंपनी हिर्श बेडनर एसोसिएट्स ने अंबानी के घर यानी एंटीलिया का निर्माण किया है। वहीं घर का निर्माण 2006 में शुरु किया गया था जो कि 2010 में जा कर खत्म हुआ। इसके साथ ही घर के बारें में खास बाते बताए तो एंटीलिया में एक बड़ा लिविंग रूम है जिसका उपयोग मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्य एंटीलिया में आने वाले मेहमानों के मनोरंजन के लिए करते हैं। लिविंग रूम विदेशी सोफे और शीर्ष श्रेणी की पेंटिंग से भरा है।
पर्किन्स एंड विल शिकागो में स्थित है और इसके सीईओ फिल हैरिसन हैं, जो एक ब्रिटिश व्यवसायी हैं। फिल हैरिसन ने Google के उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक के रूप में, Microsoft के कॉर्पोरेट उपाध्यक्ष के रूप में काम किया है। हैरिसन 1989 से 1992 तक माइंडस्केप इंटरनेशनल के विकास प्रमुख थे। वह एक समय यूके में गेम डिजाइनर और ग्राफिक कलाकार थे।
ये भी पढ़े:
IPL 2025 Start Date: इन दिनों आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का रोमांच चरम पर है।…
India News (इंडिया न्यूज), Bettiah Crime: बिहार के पश्चिम चम्पारण के बेतिया से एक दिल…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर गिरोह…
Stray Dog in West Bengal: पश्चिम बंगाल के बांकुरा के सोनामुखी ग्रामीण अस्पताल में एक…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Jama Masjid Case: यूपी के संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद…
Trump Education Secretary: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शिक्षा सचिव के लिए नामित…