India News (इंडिया न्यूज़), Face Wax Tips, दिल्ली: कई महिलाओं के चेहरे पर बाल होते हैं। अपने चेहरे के बालों को हटाने के लिए ब्लीच और वैक्सिंग जैसी चीजों का सहारा लेती हैं। चेहरे पर वैक्सिंग करवाने से चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा तो मिल जाता है पर कहीं ना कहीं यह आपकी स्किन को डैमेज भी करता है।
जैसे कि कई बार चेहरे पर वैक्सिंग करने के बाद हमें त्वचा पर दाने, खुजली, सूजन और लालिमा की समस्या होने लगती है। दरअसल, वैक्सिंग में बालों को अंदर से खींचकर निकाला जाता है, जिससे कई बार स्किन पर खिंचाव पड़ने से सूजन और रैशेज हो जाते हैं। ऐसे में स्किन का और भी ज्यादा ख्याल रखना पङता है. हाँलाकि इसके लिए आपको किसी स्पेशल और मँहगें Products खरीदने की जरूरत नहीं है. इसके लिए आपके किचन में ही बेहद आसान और असरदार नुस्खा मौजूद है. तो आइए, जानते हैं कि चेहरे पर वैक्सिंग के बाद क्या लगाना चाहिए –
चेहरे पर वैक्सिंग करवाने के बाद आप एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। एलोवेरा, हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो सूजन और दानों की समस्या को कम करते हैं। चेहरे पर वैक्सिंग के बाद एलोवेरा जेल लगाने के लिए एलोवेरा की पत्तियों को बीच से काट लें। अब इसके जेल को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। एलोवेरा लगाने से चेहरे को ठंडक मिलेगी और सूजन और जलन कम होगी। आप चाहें तो मार्केट में मिलने वाले एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
खीरा भी वैक्सिंग के बाद होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स के लिए बहुत फायदेमंद है। खीरे में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। वैक्सिंग के बाद चेहरे पर खीरा लगाने से सूजन और लालिमा की समस्या दूर होती है। इसके लिए खीरे को फ्रिज में रखकर ठंडा कर लें और फिर इसके स्लाइस काटकर, चेहरे पर लगाएं। इसके अलावा, आप खीरे को छीलकर, उसका पेस्ट बनाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं।
चेहरे पर वैक्सिंग करवाने के बाद आप कैमोमाइल ऑयल भी लगा सकते हैं। कैमोमाइल के तेल में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। चेहरे पर कैमोमाइल ऑयल लगाने से त्वचा की इर्रिटेशन दूर होती है। इसके लिए बादाम के तेल में कैमोमाइल ऑयल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे आपके चेहरे पर लालिमा और दाने की समस्या दूर होगी।
चेहरे पर वैक्सिंग करवाने के बाद सूजन और लालिमा को दूर करने के लिए आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। नारियल का तेल हमारी स्किन और बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इसके लिए वैक्सिंग करने के बाद, चेहरे पर नारियल तेल लगाकर, हल्के हाथों से मसाज करें।
चेहरे पर वैक्सिंग के बाद होने वाली सूजन और लालिमा को कम करने के लिए आप बर्फ लगा सकते हैं। चेहरे पर बर्फ रगड़ने से, वैक्सिंग के बाद होने वाले रैशेज और खुजली भी दूर होती है। इसके लिए आप आइस क्यूब्स को कपड़े में लपेटकरअपने चेहरे पर लगाएं। इससे आपको बहुत ही जल्द आराम मिलेगा।
ये भी पढ़े: बागी 4 की पूरी हुई तैयारी, साजिद और टाइगर एक बार फिर साथ आएंगे नजर
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi News:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो…
India News(इंडिया न्यूज़),Prashant Kishor: बिहार में BPSC छात्रों का प्रदर्शन रविवार को बड़ा रूप ले…
India News(इंडिया न्यूज़),Dewas News: MP की देवास पुलिस ने अपराधों की रोकथाम के लिए ऑपरेशन…
India News (इंडिया न्यूज)POCSO Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने POCSO मामले में बड़ा फैसला सुनाया है।…
ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (GI-PKL) ने अपने उद्घाटन सीजन के लिए 12 फ्रैंचाइजी टीमों…
India News(इंडिया न्यूज़),Rajasthan Government on AI Scam:राजस्थान में सरकार ने डीप फेक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस…