India News(इंडिया न्यूज), Bitter gourd plant: गर्मी का मौसम शुरू होते ही बाजारों और घरों के किचन गार्डन में तरह-तरह की हरी सब्जियां दिखने लगती हैं। इनमें तुरई, लौकी, भिंडी, परवल और करेला शामिल हैं। हालांकि, इनमें से कई सब्जियों को देखकर लोग अक्सर नाक-भौं सिकोड़ लेते हैं। गर्मियों के मौसम में आने वाली ये सब्जियां सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं। वहीं दूसरी तरफ इन दिनों बाजार में केमिकल युक्त सब्जियां बिक रही हैं। इन्हें इंजेक्शन लगाकर पल भर में बड़ा बना दिया जाता है।

ऐसे में ये हमारी सेहत पर बुरा असर डालती हैं। ऐसे में आजकल ज्यादातर लोग अपने घर के किचन गार्डन या बगीचे में सब्जियों और फलों की ऑर्गेनिक खेती कर रहे हैं। ये खाने में ताजे और स्वादिष्ट लगते हैं। साथ ही इनके सेवन से हमारी सेहत भी अच्छी रहती है।

करेले की बेल में डाल दें ये एक चीज

अगर आप चाहते हैं कि करेले की बेल में खूब सारे फूल और फल लगें और साथ ही उसका विकास भी तेजी से हो तो इसके लिए आपको बस एक छोटा सा काम करना होगा। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जैसे ही आप ये जादुई चीज डालेंगे, आपकी करेले की बेल में खूब सारे करेले आने लगेंगे। हम आपको जिस चीज के बारे में बताने जा रहे हैं उसे बेसन कहते हैं। इसे आप चने की दाल या भुने हुए चने से तैयार कर सकते हैं। याद रखें कि इसे आपको घर पर ही बनाना है।

करेले की बेल के लिए ऐसे बनाएं खाद

  • इसके लिए आपको भुने हुए चने या चने की दाल लेकर उसे मिक्सर में डालकर अच्छे से पीसना है।
  • इसका अच्छे से पाउडर बनाकर एक कटोरी में निकाल लें।
  • इसमें गोबर के उपले का पाउडर मिला लें।
  • दोनों चीजों को अच्छे से मिलाने के बाद इसे एक डिब्बे में भर लें।
  • अब करेले की बेल की जड़ के आस-पास मिट्टी खोदें। और ये खाद डालें और ऊपर से मिट्टी डालें।
  • आप इस खाद को नियमित अंतराल पर डाल सकते हैं। यह करेले की बेल के लिए सबसे अच्छी खाद है।