India News (इंडिया न्यूज), Bollywood’s Best Dressed-Up Actress: बीती रात अम्बानी खानदान ने अपनी एक और बहु का स्वागत किया जिसमे खूब ज़ोरो-शोरो से पूरा परिवार अपनी छोटी बहू रानी को अपने घर लेकर आये। इस बिग फैट वेडिंग में बड़े बड़े बिज़नेस मेन से लेकर बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स को देखा गया लेकिन जिसपर सबसे ज़्यादा ध्यान गया वो था बॉलीवुड अदाकाराओं का लुक जिसने हर एक को अपना कायल कर दिया। आइये ज़रा एक झलक आप भी देख लीजिये किस अदाकारा का लुक रहा सबसे बेस्ट ….
अपनी क्यूट से बाबी बम्प के साथ दीपिका ने रेड ड्रेस में इस ग्रैंड वेडिंग में एंट्री मारी। कस्टम तोरानी एसम्ब्ल के साथ इस गोल्ड टच को दीपिका ने जिस तरह मैच और केरी किया वो वाकई कबीलिए तारीफ था। उनका लुक इतना कमल नज़र आया की आप भी उसे इस वेडिंग सीज़न ट्राय कर सकते हैं।
Credit By- viralbhayani
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता हैं बॉलीवुड की हॉट एंड सिज़लिंग एक्ट्रेस कटरीना कैफ का जिन्होंने बीती रात पति विक्की संग लाल साड़ी में एंट्री ली। कटरीना का लुक इतना प्यारा था कि हर कोई उन्हें ही देखता रह गया। कटरीना इस बात को अच्छे से जानती हैं कि सादगी में खुद को किस तरह स्टाइल करना हैं उनका ये लुक न्यूली ब्राइड्स की फर्स्ट चॉइज़ ज़रूर बन सकता हैं।
अब नंबर आता हैं बॉलीवुड की आलू बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक आलिया भट्ट का जिन्हे बीती रात हॉट पिंक कलर की साड़ी में स्पॉट किया गया। मनीष मल्होत्रा डिज़ाइन में आलिया ने जिस तरह खुद को केरी किये हुआ था कोई भी उन्हें कैसे ना निहारता भला। आलिया की ये साडी किसी भी देवर की भाभी के लिए बेस्ट साबित हो सकती हैं।
Credit By- viralbhayani
अब चौथे नंबर पर आती हैं श्रीदेवी की लाड़ली बेटी जान्हवी कपूर, गोल्डन ब्यूटी लगी जान्हवी बॉलीवुड के उन अदाकारों में से एक हैं जिनका ड्रेसिंग सेन्स टॉप में काउंट किया जाता हैं। बीती रात भी कुछ ऐसा ही हुआ। जान्हवी का ये लुक उन लड़कियों के लिए बेस्ट होगा जिनके भाई या बहन की शादी आने वाली हो। गर्लिश लुक वाला ये लेहंगा आपकी पसंद जरूर बन सकता हैं।
Anant Radhika Wedding: बारात में झूमकर नाचीं दूल्हे की मां Neeta Ambani, दिल थामकर देखें वीडियो
Credit By- viralbhayani
Arvind Kejriwal Attacked: केजरीवाल पर हमले का इतिहास नया नहीं है, इससे पहले भी कई…
India News (इंडिया न्यूज),Kota Acid Attack: कोटा में 1 महिला टीचर के साथ उसके पति…
India News(इंडिया न्यूज)Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक ने घर…
IITian Baba In Maha Kumbh 2025: आईआईटीयन बाबा ने बताया कैसा होता है अघोरियों का…
India News(इंडिया न्यूज),Sehore News: क्या आपने कभी बैंक खाता किराए पर देने का मामला सुना…
Wipro Bumper Job Offer: Wipro बंपर भर्तियां अगले वित्त वर्ष में 10,000-12,000 छात्रों को कंपनी…