India News (इंडिया न्यूज़), Bridal Fashion : अपनी शादी में दुल्हनों को खूबसूरत दिखने के लिए ज्यादा कंफर्ट लगाने पड़ते है, वह खूबसूरत दिखने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाती है। इसके लिए उन्हें कभी -कभी अपने कंफर्ट को नजरअंदाज करना पड़ता है। जिसकी वजह से वह अपनी शादी में पूरी तरह खुलकर मौज-मस्ती नहीं कर पाती है। वहीं इंडियन वेडिंग का मतलब होता है खूब सारी भागदौड़, जमकर खाना-पीना, नाचना और साथ ही फन करना, लेकिन दुल्हनें अपने हैवी लहंगे और ज्वैलरी में ही फंसी रह जाती हैं, तो अगर आप अपनी शादी के इन पलों को मिस नहीं करना चाहती, तो फोकस करें अपने फुटवेयर पर।
वहीं लहगें के साथ और वेजेस का कॉम्बिनेशन अच्छा तो लग सकता है, लेकिन वहीं आराम के मामले में ये सही नहीं है, दुल्हनों की इसी दिक्कत को देखते हुए अब मार्केट में ब्राइडल स्नीकर्स देखने को मिल रहे हैं। वहीं कई तरह के कलर्स, डिज़ाइन, मटीरियल में अवेलेबल ये स्नीकर्स हैं दुल्हनों के लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन।
– बता दें कि स्नीकर्स हर तरह के लुक को फैशनेबल एंड कूल टच देते हैं। वहीं शादी के लिए तो ये बेस्ट च्वॉइस हैं ही, लेकिन इसके अलावा आप इन्हें बेबी शावर या बर्थडे पार्टी में भी कैरी कर सकती हैं।
– ट्रेडिशनल आउटफिट्स के अलावा यह वेस्टर्न लुक के साथ भी कैरी कर सकते है।
– वहीं स्नीकर्स को आप कस्टमाइज भी करवा सकती हैं साथ ही लहंगे के मैचिंग कलर्स या खास तरह के पैटर्न से इस पर पर्सनल टच दे सकती हैं।
– चाहें तो अपने और दूल्हे के नाम के पहले दो लैटर्स को भी स्नीकर्स में लगवाकर थोड़ा अलग लुक दे सकती हैं।
– वहीं लो सोल से लेकर 2 से 3 इंच वाले स्नीकर्स भी मार्केट में अवेलेबल हैं, जिन्हें की आप अपनी हाइट और कंफर्ट का ध्यान रखते हुए चुन सकते है।
Also Read :
India News (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हाई-प्रोफाइल और फिल्मी…
Today Rashifal of 08 January 2025: इस 1 राशि को आज अपने रिश्ते पर देना…
India News (इंडिया न्यूज),Gorakhpur Mahotsav 2025: ठंड के बीच गोरखपुर एक बार फिर से सांस्कृतिक…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे मऊगंज…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: जिले में पुलिस विभाग की लापरवाही पर सख्ती दिखाते हुए…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: सर्दियों का मौसम आते ही नगर और आसपास के…