India News (इंडिया न्यूज़), Crispy Corn Recipe: शाम की हल्की-फुल्की भूख में क्या बनाकर खाएं, इस सवाल से अक्सर लोगों को दो-चार होना पड़ता है। आज हम आपको क्रिस्पी कॉर्न बनाने की आसान रेसिपी शेयर कर रहें हैं, जो चाय या कॉफी का मजा दोगाना कर सकते हैं। तो यहां जान लीजिए रेस्टोरेंट स्टाइल क्रिस्पी कॉर्न बनाने की सिंपल रेसिपी।

2 लोगों के लिए

सामग्री:

कॉर्न (उबले हुए) – 2 कप

चाट मसाला – 2 टेबलस्पून

अरारोट – 2 टेबलस्पून

पिसी लाल मिर्च – 1 टीस्पून

नींबू का रस – 1 टेबलस्पून

सेल – फ्राई करने के लिए

नमक – स्वादानुसार

Chicken Bhuna: इस स्टाइल में चिकन जरूर आएगा आपको पसंद, जरूर ट्राई करें ये टेस्टी रेसिपी -Indianews – India News

विधि:

  • क्रिस्पी कॉर्न बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में उबले हुए कार्न डालिए, अब इसमें आरारोट डालकर मिक्स कर दीजिए।
  • इसके बाद कढ़ाई में तेल डालिए और जब ये गर्म हो जाए, तो कॉर्न को डालकर डीप फ्राई कर लीजिए।

Raisin Face Packs: स्किन को जवां और खूबसूरत बनाए रखने के लिए किशमिश के इन 7 फेस पैक्स का करें इस्तेमाल -Indianews – India News

  • जब कॉर्न फूल कर गोल्डर कलर के हो जाएं, तो ऐसे में इन्हें कढ़ाई से बाहर निकाल लें।
  • अब इसमें लाल मिर्च, चाट मसाला नींबू का रस और स्वादानुसारनमक डालकर मिलाएं।
  • बस तैयार हैं आपके रेस्टोरेंट स्टाइल क्रिस्पी कॉर्न। गर्मागर्म चाय के साथ इनका लुत्फ उठाएं।