India News (इंडिया न्यूज), Delhi Air Pollution: दिल्ली में इस समय हवाओं काफी ज्यादा प्रदूषित बनी हुई है जो कि यह फेफड़ों में गंदगी भर सकती है इससे आपको खांसी, सांस लेने में कई परेशानी आ सकती है इसके साथ ही गले की खराश और यहां तक की अस्थमा के लक्षण भी बढ़ सकते हैं। इसके लिए आपको इन बातों का रखना होगा विशेष ध्यान….
बता दें कि ठंड की शुरूआत होते ही दिल्ली-एनसीआर की हवाओं में जहरीली प्रदूषण बढ़ने से यह ज्यादा जहरीली हो गई है। इसका सीधा असर लोगों के फेफेड़े, सांस की नली, गले और आंखों पर पड़ सकता है। काला धुआं और मिटटी के कण फेफड़ों में जमा हो सकते हैं और साथ ही उसके कामकाज को भी बाधित कर सकते हैं जिससे खांसी, अस्थमा, सांस की दिक्कत जैसी कई समस्याएं आ सकती है।
इस दमघोंटू हवा से फेफड़ों को बचाना बेहत समझदारी है, इसके लिए लगातार शहर की एयर क्वालिटी पर बनाएं रखें नजर। बहुत जरूरी होने पर ही अपने घर से बाहर निकलें।
घर के लिए एक ऐसा प्यूरीफायर खरीदें, जिसमें हेपा फिल्टर्स लगा हों जिससे घर की हवा में मौजूद गंदगी को आसानी से बाहर निकाला जा सके और हवा को शुद्ध बनाया जा सके।ट
कुछ इनडोर प्लांट्स हवा को साफ करने का काम करते हैं, फेफड़ों में गंदगी को घुसने से रोकने के लिए अपने घर में इनडोर प्लांट्स को जरुर लगाएं ताकि हवा को शुद्ध किया जा सके।
फेफड़ों को स्वस्थ और मजबूत बनाने के लिए कुछ एक्सरसाइज और योगासन जरुर करें। वॉकिंग और स्विमिंग करने से भी श्वसन प्रणाली को बेहतर बनाया जा सकता है।
पानी फेफड़ों को फिल्टर करने का काम करता है और फेफड़ों व छाती में जमा गंदगी को निकालता है। इसलिए दिनभर खूब पानी पिएं और साथ में काढ़ा भी लेते रहें।
अपने खाने में फल-सब्जियां, साबुत अनाज, लीन प्रोटीन और हेल्दी फाइट से भरपूर चीजों को शामिल कर लें। इससे फेफड़ों को साफ और स्वस्थ बनाने में काफी मदद मिल सकती है।
स्मोकिंग फेफड़ों की बीमारी का प्रमुख कारण होता है। यदि आप धूम्रपान करते हैं, तो जितनी जल्दी हो सके इसे छोड़ दें और ऐसे हालात इ स्मोकिंग करने से हालत ज्यादा घातक बन सकता है।
ये भी पढ़े-
Vinod Kambli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबीयत एक बार फिर…
India News (इंडिया न्यूज), BPSC Protest: पटना के गर्दनीबाग में बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग)…
India News (इंडिया न्यूज),CG Anganwadi Crime: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका…
India News (इंडिया न्यूज), Vasundhara Raje pm modi meeting: भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल…
India News (इंडिया न्यूज),UAE: यूएई सरकार ने देश में परिवारों की मदद के लिए एक…
India News (इंडिया न्यूज), Sawai Madhopur News: राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से…