India News (इंडिया न्यूज), Delhi Parks: घूमना जिंदगी के लिए बहुत जरूरी होता है। इसलिए बच्चों और खुद को थोड़ा सा समय निकाल कर कहीं न कहीं घूमने के लिए जाना चाहिए। घूमने से आपको फ्री महसूस होगा और नए लोगों से मिल सकेंगे कुछ न कुछ नया जान सकेगें। इसलिए हम आपको दिल्ली की कुछ खास जगहों के बारे में बताएगें। जहां आप अपने बच्चों को घूमाने ले जा सकते हैं जिससे आपकी जेब खर्च पर भी कोई फर्क नहीं पडे़गा। आपको बता दें कि दिल्ली में कई ऐसे पार्क है। जहां आप अपने बच्चों को घूमाने के लिए ले जा सकते हैं वो भी कम से कम खर्च में। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ पार्क के बारे में।

जून का महीना चल रहा है। गर्मियों की बच्चों की छुट्टियां चल रही हैं और आप चाहते हैं उन्हें किसी अच्छे और एक्टिविटी वाले पार्क में ले जाने की तो ये कुछ पार्क हैं। जो आपके लिए सबसे बेस्ट हैं। यहां पर आपके बच्चों के खेलने और सीखने के लिए बहुत सारी अच्छी और मजेदार एक्टिविटी मिलेगी हैं।

Shahrukh Khan को मानते है आदर्श, Munjya की रिलीज के बाद Abhay Verma हुए फेमस – IndiaNews

ये हैं कुछ खास पार्क

नेहरू पार्क

पहले नंबर पर आता है नेहरू पार्क: जो दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित है। आपको बता दें कि यह पार्क बच्चों के लिए बहुत अच्छा है, क्योंकि यहां पर बच्चों के खेलने के लिए बड़े-बड़े मैदान और खेल के लिए कई सारे उपकरण भी मौजूद है। यहां पर आप फ्री हो कर पिकनिक भी मना सकते हैं यहां पर आपके बच्चे खुली हवा में खेल सकते हैं और फुल इंजॉय कर सकते है।

सुंदर नर्सरी पार्क

दूसरे पर आता है सुंदर नर्सरी पार्क: जो दिल्ली के हुमायूं के मकबरे के आस-पास मौजूद है। आपको बता दें की यह पार्क दिल्ली में अपने सुंदर बगीचे, फव्वारे और झीलों के लिए बहुत मशहूर हैं। यहां पर आपको कई तरह के फूल, पेड़-पौधे देखने को मिलेगें। यह पार्क बच्चों के खेलने के लिए बहुत सही जगह है और जहां वह फुल इंजॉय के साथ-साथ खुली हवा का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

चिल्ड्रन पार्क

तीसरे नंबर पर आता है चिल्ड्रेन पार्क: जो इंडिया गेट के पास है। यह बच्चों के लिए एक खास जगह है। आपको बता दें की इस पार्क में बच्चों के लिए कई तरह के झूले और खेलने के लिए उपकरण भी मौजूद हैं। यह पार्क उनके के लिए बिल्कुल साफ और स्वच्छ है। लेकिन यह एक ऐसा पार्क है जहां पर प्रवेश भी निःशुल्क है.

गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस

चौथे नंबर पर आता है गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस : यह गार्डन दिल्ली के साकेत में स्थित है। आपको बता दें की यह पार्क देखने में बहुत ही खूबसूरत है और यहां पर बच्चों के लिए खेलने की अच्छी व्यवस्था की गई है। सबसे बड़ी बात यह है की यहां का शांत वातावरण बच्चों और बड़ों दोनों को बहुत पसंद आता है हालांकि इस पार्क में प्रवेश के लिए कुछ शुल्क देना अनिवार्य है उसी के बाद ही आपको इस पार्क में प्रवेश मिलेगा।

वेस्ट टू वंडर पार्क

पांचवें नंबर पर है वेस्ट टू वंडर पार्क: यह पार्क दिल्ली में एक अनोखी जगह मानी जाती है। आपको बता दें की यहां पर दुनिया के सात अजूबों की प्रतिकृतियां लगाई गई हैं जो कचरे से बनी हैं। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि आपको एक साथ दुनिया के सात अजूबों की झलक एक ही जगह पर देखने को मिल जाएगी। इसकी और एक खूबी है कि जब आप इन्हें देखते हैं तो आपको देखने में बिल्कुल असली ही लगेगें। यह जगह बच्चों और बड़ों दोनों को बहुत आकर्षित करती है। यह पार्क पर्यावरण संरक्षण का बहुत अच्छा उदाहरण है।

Bigg Boss OTT 3 की पहली झलक आई सामने, शाही अंदाज में दिखा सेट – IndiaNews