India News (इंडिया न्यूज़), Divya Diwali Look, दिल्ली: दिवाली का त्योहार करीब आ रहा है। ऐसे में लड़कियों के लिए सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि वह इस दिवाली किस आउटफिट को पहनें। जिससे वह स्टाइलिश के साथ संस्कारी भी लग सके। वहीं हर साल कोई ना कोई नया ट्रेंड आता ही रहता है। ऐसे में हम आपके लिए मशहूर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सितारा दिव्या खोसला कुमार की कुछ आउटफिट को लेकर आए हैं। जो आप इस दिवाली अपने लुक के लिए अपना सकते है।
दिवाली लुक इंस्पायर बाय दिव्या खोसला कुमार
1. सूट और पेट
2. स्कर्ट और क्रॉप टॉप
3. लंबे टॉप के साथ सफेद लहंगा
4.सफेद पैंट के साथ पीला फ्रॉक कुर्ता
5.क्रॉप टॉप के साथ हरी पैंट
6.सफेद ब्लाउज के साथ गुलाबी साड़ी
7.गुलाबी दुपट्टे के साथ हरा सूट सलवार
8.वेलवेट सूट
ये सभी डिजाइस आप अपने दिवाली लुक के लिए अपना सकते है। इसके साथ ही आप कम गहने पहन, मिनिमल सा मेकअप करें।
ये भी पढ़े:
- DeepVeer: डीजे वाले बाबू के अवतार में नजर आए रणवीर सिंह, पत्नी पर लुटाया प्यार
- Chhatisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के चुनावी रैली में पीएम मोदी का विपक्ष पर वार, कही ये बात
- UP: 2 सांडों की लड़ाई में बजरंग दल नेता की मौत, जानें पूरा मामला