India News (इंडिया न्यूज़), Diwali Looks 2023, दिल्ली: जैसे जैसे दिवाली नजदिक आ रही हैं, लोगो में खुशी की लहर दौड़ रही हैं। अगर आप भी इस दिवाली पर कपड़ो को लेकर कंफ्युज हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह हैं। यहां हम आपको टीवी की उन खास एक्ट्रेस के लुक दिखाएंगे जो कभी भी लाइमलाइट चुराने में पिछे नहीं रहती है। ये खूबसूरत युवा अभिनेत्रियाँ इस त्योहारी सीज़न में ‘फुलझड़ी’ के सार को अपनाने का रहस्य खोलती हैं। अगर आप भी बहुरंगी दिवाली आतिशबाजी की तरह शानदार ढंग से चमकना चाहती हैं तो एक नजर इधर भी ध्यान दें।
रूपाली गांगुली
अनुपमा अभिनेत्री रूपाली गांगुली का बहुरंगी लहंगा एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। आप इस आउटफिट को मांगटीका और हैवी ईयररिंग्स के साथ पेयर कर सकते हैं।
शिवांगी जोशी
बरसातें-मौसम प्यार का की एक्ट्रेस शिवांगी जोशी का रॉयल ब्लू लहंगा कितना रॉयल है। जिस तरह से उसने गुलाबों के साथ खूबसूरत जूड़ा बनाया था आप भी इस लुक को ट्राई कर सकते हैं।
आयशा सिंह
गुम है किसी के प्यार में की एक्ट्रेस आयशा सिंह का सिंपल कॉटन प्रिंटेड कुर्ता भी बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।
हिना खान
हिना खान एक फैशनिस्टा हैं और इस एक्ट्रेस का यह इंडो वेस्टर्न लुक काफी खूबसूरत हैं। और इश दिवाली ये एक बहतरीन ऑप्शन हो सकता हैं।
अंकिता लोखंडे
दिवाली के लिए हैवी लुक चाहिए? अंकिता लोखंडे का खूबसूरत गोल्डन लहंगा दिवाली के लिए बेस्ट चॉइस है।
श्रद्धा आर्य
दिवाली के इस साड़ी लुक के साथ-साथ ऑरेंज लहंगे वाले लुक में भी श्रद्धा बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
दिव्यांका त्रिपाठी दहिया
हरे और गुलाबी कॉम्बिनेशन वाली इस ड्रेस में दिव्यांका त्रिपाठी दहिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ये लुक दिवाली के लिए बेस्ट चॉइस है।
सुरभि चांदना
सुरभि चंदना का सिंपल लाल कुर्ता भी दिवाली के लिए परफेक्ट चॉइस हो सकता है।
ये भी पढ़े-
- Hina Khan Diwali Look: इस दिवाली लें हिना खान के ट्रेडिशनल लुक से इंस्पिरेशन, स्टार सा मिलेगा लुक
- Diwali Outfit Idea: तारा सुतारिया के फैशन से लें दिवाली आउटफिट आइडिया, लगें स्टाइलिश
- Diwali Looks 2023: अनन्या पांडे से लेकर पलक तिवारी तक इस दिवाली ट्राई करें इन स्टार्स के लुक