India News (इंडिया न्यूज), Duck Down Jacket: दिल्ली में सर्दी अपने पूरे सबाब में है। बारिश के बाद दिल्ली एनसीआर का तापमान लुढ़क गया है। इसके साथ-साथ शीतलहर भी चल रही है। इसी समय बाजारों में ही गरम कपड़ो का कारोबार तेज हो गया है। इसमें बॉम्बर, पफर और डाउन जैकेट्स काफी ट्रेंड में है, इनके लिए लोग कोई भी दाम चुकाने को तैयार रहते है। PETA के अनुसार, कंपनियां मुनाफे के लिए बेबस पक्षियों पर अत्याचार करके ऐसी जैकेट बनाती है। गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग कम्पनीज के लिए डाउन सोने जितना कीमती होता है। ऐसे पंखो के लिए बत्तख और हंस को शिकार बनाया जाता है। डाउन के लिए करीब ढाई महीने के पक्षी को अच्छा माना जाता है।
डक डाउन से बने स्टाइलिश जैकेट को गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी बनाने के लिए सबसे पहले पंख और डाउन को अलग करती है, जो दोनों ही बर्ड के पार्ट है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, स्किन के सबसे पास छोटे-छोटे पंखो को डाउन बोला जाता है और उसके ऊपर फैदर होते है। इन दोनों को अलग करने के लिए एक एयर चैम्बर में बहुत सारे पंख डाले जाते है। नीचे से प्रेशर रह जाते है। इसके बाद इनको पॉलिश या लिनन जैसे कपड़ो के साथ डिजाइन करने को भेजा जाता है, और इस प्रकार स्टलिश डाउन जैकेट बनकर त्यार होती है।
बृजभूषण बोले-‘राहुल गांधी का राजनीति में सक्रिय रहना…’, मनमोहन सिंह स्मारक विवाद पर कही ये बात
डाउन एक एयर इंसुलेटर है, यह पक्षियों को शरीर गरम करने में मदद करता है। यही वजह है कि, बाजारों में डाउन से बनी जैकेट , मैट्रेस या बीएड कवर्स काफी पसंद किये जाते है। डाउन जैकेट की जरूरत ज़्यादातर ऐसे देशो में पड़ती है जहा का तापमान माइनस में जाता है। न्यूजीलैंड, कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, चीन, हंगरी और वियतनाम जैसे देशों में इसकी बहुत ज्यादा डिमांड है।
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा, सुचारू व्यवस्था और सुरक्षा…
India News (इंडिया न्यूज), Farishte Scheme: दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की महत्वपूर्ण…
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: देशभर में कड़ाके की ठड़ का कहर लगातार…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Train Late: राजस्थान राज्य के कपासन रेलवे स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण…
Yemen Death Penalty: यमन में अपराधी को गोली मारकर मौत की सजा दी जाती है।…
घटना के बारे में बात करें तो, यह दिन की आखिरी गेंद पर हुआ जब…