लाइफस्टाइल एंड फैशन

हीट वेव के कारण चेहरा दिखने लगा है डल, तो यंग और ग्लोइंग स्किन के लिए Aloe Vera का ऐसे करें इस्तेमाल -IndiaNews

India News (इंडिया न्यूज़), Aloe Vera for Glowing Skin in Summer: एजिंग के लक्षणों को धीमा करने में एलोवेरा काफी लाभकारी होता है। गर्मियों में इसकी मदद से आप पिंपल फ्री स्किन भी पाना सकते हैं। इसके अलावा एलोवेरा एक नेचुरल क्लींजर की तरह भी काम करता है। ऐसे में, इससे बना फेस पैक आपको साफ, यंग और कोमल त्वचा दिलाने में मदद कर सकते है। तो यहां जानें इसे बनाने की विधि और इस्तेमाल करने का तरीका।

एलोवेरा फेस पैक बनाने की सामग्री:

खीरा- 1, दही- 2 चम्मच, एलोवेरा जेल- 2 चम्मच, नींबू का रस- कुछ बूंदें।

DIY Face Scrubs: गर्मियों में स्किन की ऑयलीनेस से हैं परेशान, तो घर पर बनाएं ये आसान फेस स्क्रब -India News

एलोवेरा फेस पैक बनाने की विधि:

  • एलोवेरा फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में 2 चम्मच दही लें।
  • इसके बाद इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें और 2 चम्मच एलोवेरा जेल डालकर मिलाएं।
  • इसके बाद इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • बस तैयार है एलोवेरा फेस पैक।

गर्मियों में क्लीयर और यंग स्कीन पाने के लिए Aloe Vera का ऐसे करें इस्तेमाल, जान लें लगाने का सही तरीका -India News

एलोवेरा फेस पैक लगाने का तरीका:

  1. एलोवेरा फेस पैक लगाने के लिए सबसे पहले खीरे को धोकर दो भागों में काट लें।
  2. इसके बाद खीरे के टुकड़े को इस तैयार पैक में डुबोएं।
  3. अब इस खीरे को अपने पूरे फेस पर रगड़ें।
  4. फिर लगभग 5 मिनट तक खीरे से फेस मसाज करें।
  5. इसके बाद इसे कुछ देर ऐसे ही छोड़कर सूखने दें।
  6. बस फिर ठंडे पानी की मदद से फेश वॉश कर लें।
Nishika Shrivastava

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

44 minutes ago