India News (इंडिया न्यूज़), Taning Removal Tips, दिल्लीगर्मिओ का मौसम है। साथ ही मानसून का आगमन हो चूका है। ऐसे में हमारी स्किन को कई प्रॉब्लम से जूझना पड़ता है। देर तक धूप में रहने की वजह से डेड स्किन सेल्स इक्कट्ठे हो जाते हैं। लवजह से हमारी स्किन में मेलानिन नामक तत्त्व का प्रभाव बढ़ने लगता है। ये मेलानिन तवा हमारी स्किन में पिगमेंटेशन बढ़ा देता है। पिगमेंटेशन के कारन हमारी स्किन डल और डार्क लगने लगती है। साथ ही त्वचा का रंग भी बदलने लगता है।

सूरज का प्रभाव हमारे स्किन को कई तरीको से नुक्सान पहुँचता है। भले ही सूरज हमसे बेहद दूर हो, मगर दूर रहकर भी, सूर्य की किरणें हमारी स्किन की नमी को सोख लेता है। एक्सपेरट का मन्ना है की सिर्फ सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से आप अपनी त्वचा को सूरज से नहीं बचा सकते। ये हमारी स्किन की नमी को सोख लेता है। हमें हमारे स्किन केयर के साथ साथ अपने खान पान का भी ध्यान रखना चाइये। इसके अलावा जब आप बाहर जाएं तो अपने चेहरे को ढकना न भूलें। ऐसा करना बेहद ज़रूरी है।

आइये जानते हैं टैनिंग से बचने के कुछ उपाय :

पपीते का सेवन

विटामिन्स, फोलेट, पोटैशियम, और साथ ही साथ मैग्निसुम युक्त पपीता हमारी सेहत के साथ, हमारी स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। पपीता हमरी चेहरे की रंगत को निखरता है। टोनर से लेकर स्क्रब तक हर तरह से चेहरे पर पपीता का इस्तेमाल किया जाता है। पपीते में पाए जाने वाला पपैन एंजाइम एंटी के रूप में काम करता है। और इसके प्रभावों से भी मुक्त करता है। इसका इस्तेमाल आप इसके पल्प को अपने चेहरे पर लगाकर कर सकते है।

आलू का उपयोग

आलू भी हमारी बॉडी के साथ साथ स्किन के लिहाजसे बेहद फायदेमंद होती है। आलू में विटामिन सी की प्रचुर मात्रा पायी जाती है। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सिडेंट्स हाइपर पिगमेंटेशन जैसे खतरे से स्किन की रक्षा करते हैं। इसमें मौजूद विटामिन सी की मदद से स्किन में कोलेजन बनने लगता है। इसकी मदद से नई स्किन सेल्स की ग्रोथ में काफी हद्द तक मदद मिलती है।

 

ये भी पढे़: त्वचा को बेदाग बना देगा बस एक लहसुन, चेहरा दिखने लगेगा खूबसूरत