होम / Facial Light has Reduced due to Wrinkles, then try these home Remedies चेहरे का नूर झुर्रियों के कारण कम हो गया है तो आजमाएं ये घरेलू उपाय

Facial Light has Reduced due to Wrinkles, then try these home Remedies चेहरे का नूर झुर्रियों के कारण कम हो गया है तो आजमाएं ये घरेलू उपाय

India News Editor • LAST UPDATED : September 25, 2021, 4:28 pm IST

Facial Light has Reduced due to Wrinkles, then try these home Remedies

बढ़ती उम्र के साथ-साथ त्वचा अपना कसाव खोने लगती है जिसके कारण झुर्रियां हो जाती हैं। कई बार त्वचा की देखभाल न करने के कारण कम उम्र में भी झुर्रियों की समस्या होने लगती है।आजकल बाजार में झुर्रियां हटाने के लिए कई क्रीम और ब्यूटी प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। लेकिन आप कुछ घरेलू उपाय करके भी झुर्रियों से छुटकारा पा सकते हैं।
चेहरे पर झुर्रियां होना बुढ़ापे की निशानी माना जाता है। बढ़ती उम्र के साथ-साथ त्वचा अपना कसाव खोने लगती है जिसके कारण झुर्रियां हो जाती हैं। लेकिन कई बार त्वचा की देखभाल ना करने के कारण कम उम्र में भी झुर्रियों की समस्या होने लगती है। आजकल बाजार में झुर्रियां हटाने के लिए कई क्रीम और ब्यूटी प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। लेकिन आप कुछ घरेलू उपाय करके भी झुर्रियों से छुटकारा पा सकते हैं। अगर आप भी चेहरे पर झुर्रियों की समस्या के परेशान हैं तो ये घरेलू नुस्खे जरूर आजमाएं-

Facial Light has Reduced due to Wrinkles, then try these home Remedies

खीरा

झुर्रियां कम करने के लिए आप खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए खीरे को कद्दूकस करके उसमें थोड़ा सा दही मिलाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।

Facial Light has Reduced due to Wrinkles, then try these home Remedies

नारियल का तेल

झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए आप नारियल के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। रात में चेहरे पर नारियल का तेल लगाकर सोएं और सुबह उठकर चेहरा धो लें। नियमित रूप से ऐसा करने पर आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा। इसके आप चाहें तो शहद में नारियल का तेल मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथ से मालिश कर सकते हैं। इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।

Facial Light has Reduced due to Wrinkles, then try these home Remedies

केला

अगर आप झुर्रियों से परेशान हैं तो केले का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए केले को मसल कर उसमें शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।
झुर्रियां कम करने के लिए पपीता भी बहुत फायदेमंद है। इसके लिए पीपते को मैश करके चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे चेहरे पर कसाव आता है और झुर्रियां कम होती हैं।

Facial Light has Reduced due to Wrinkles, then try these home Remedies

बेसन

अगर चेहरे पर झुर्रियां हो गई हैं तो 1 चम्मच बेसन में थोड़ी सी हल्दी और कुछ बूँदें जैतून के तेल की मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो दें।

Must Read:- एसएससी ने जारी किया एमटीएस एडमिट कार्ड, 5 अक्टूबर से शुरू होगी परीक्षा

Connect With Us: Twitter facebook

लेटेस्ट खबरें