इंडिया न्यूज़, Gifts for Father’s Day 2022
आप सभी ने एक कहावत तो सुनी ही होगी “माँ मेरी जान है, पिता के साथ जहान है” यह कहावत बिलकुल सही कही गयी है क्योकि हर किसी के लिए माँ उसकी जान होती है और उसके पिता उसका जहां होते हैं। क्योकि अक्सर बाहर जाते हैं तो हमे लोग हमारे पिता के नाम से जानते है। यह सुनने को मिलता है ओह्ह।।। अच्छा ये उसका बेटा या उसकी बेटी है। और जब लोग हमे हमारे पिता के नाम से जानते हैं तो हमे भी फक्र होता है कि ये हमारे पिता को जानते हैं।
जब बात पिता की आती है तो उनके लिए भी एक स्पेशल डे होता है और वह होता है फादर्स डे। फादर्स-डे 2022 नजदीक है और मुझे लगता है कि सभी पिता कुछ विशेष गिफ्ट्स पाने के हकदार हैं। आइये तो एक नज़र डालते हैं उन गिफ्ट्स पर जो हम फादर्स-डे पर अपने पिता को दे सकते हैं।
फादर हो या ब्रदर आज के समय में सभी स्टाइल में रहना पसंद करते हैं। और घडी तो हर किसी को पसंद होती है। फादर्स डे पर अपने पिता को स्मार्ट वाच (घडी) गिफ्ट कर सकते हैं। यह आपके बजट में भी आ जाएगी और फादर साहब भी खुश हो जायेंगे।
गिफ्ट चाहे बड़ा हो छोटा लेकिन होता कीमती है गिफ्ट देने वाले के लिए भी और लेने वाले के लिए भी। फादर्स डे पर पिता को गिफ्ट देने के लिए वायलेट भी एक अच्छा ऑप्शन है। इसलिए आप अपने पिता को वायलेट गिफ्ट कर सकते है। इसको आपके पापा अपने साथ हमेशा रखेंगे।
अपने पिता की पसंद न पसंद का सभी को पता होता है। सबको यह पता होता है कि उसके पापा फॉर्मल पहनना पसंद करते हैं या कैजुअल। इसलिए आप उनकी पसंद के अनुसार उनको फॉर्मल या कैजुअल शर्ट गिफ्ट में दे सकते हैं। यह गिफ्ट देने पर आपके पापा जब-जब उस शर्ट को पहनेंगे तब तब आपको याद करेंगे।
फादर्स डे पर आप अपने पिता को ट्रॉउज़र भी गिफ्ट कर सकते हैं। यह आपके बजट में भी रहेगा और पापा पहन कर खुश भी होंगे। इसलिए ट्रॉउज़र भी गिफ्ट के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।
अक्सर गर्मी का मौसम आते ही सभी को टी शर्ट याद आने लगती है। और अब तो वैसे भी बहुत गर्मी की मार पड़ रही है ऐसे में आप अपने पिता को टीशर्ट भी गिफ्ट कर सकते हैं। इससे उन्हें गर्मी भी नहीं लगेगी और एक बेहतरीन गिफ्ट भी होगा।
यदि आप अच्छा कमा लेते हो तो आप अपने पापा को एक अच्छा मोबाइल भी गिफ्ट कर सकते हो। यह एक बेहतरीन ऑप्शन है।
अपने पिता को मोबाइल कवर गिफ्ट कर आप उन्हें खुश कर सकते हैं। इसमें आपका ज्यादा खर्चा नहीं होगा और यह आपके बजट में होगा। आप उन्हें उनके मोबाइल के मॉडल के अनुसार कोई भी यूनिक मोबाइल कवर गिफ्ट कर सकते हैं।
कॉफी हो या चाय यह सभी को पसंद होती है। कॉफी या छाए एक अच्छे मग में आये तो और भी अच्छा लगता है। यह मग आप फादर्स डे पर अपने पिता को गिफ्ट कर सकते हो। इससे उन्हें अच्छा लगेगा।
फोटो फ्रेम यादों को संजोने का एक अच्छा जरिया है। फोटो फ्रेम भी आप अपने पिता को गिफ्ट में दे सकते हैं। इसमें आप अपनी और उनकी कुछ पुरानी यादों की तस्वीरें लगा कर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।
योग मेट हर इंसान का व्यक्ति प्रयोग कर सकता है। आप फादर्स डे पर अपने पिता को योग मेट गिफ्ट कर सकते है। यह एक अच्छा विकल्प है गिफ्ट के लिए।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना शहाबुद्दीन ने महाकुंभ मेले पर अपना…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश ATS ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज),Prayagraj Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महाकुंभ से…
Allu Arjun Summoned By Police: हैदराबाद पुलिस ने संध्या थिएटर में उनकी फिल्म 'पुष्पा 2:…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: दरभंगा में हालिया चोरी की घटनाओं ने जहां पुलिस को चुनौती…
Delhi Weather Latest Update: सोमवार को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने…